
मानसी शर्मा /- किराड़ी में आठ महीने पहले बस डिपो निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था, लेकिन नौ दिसंबर को आठ महीने पूरे होने के बाद भी यहां एक ईंट नहीं रखी गई। किराड़ी के लोगों को अपने क्षेत्र में बस डिपो मिले और परिवहन सुविधा में सुधार हो, इस उद्देश्य के तहत बस डिपो बनाने की योजना बनी थी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री ने इसी वर्ष नौ अप्रैल को इसका शिलान्यास किया था। इस बस डिपो में 140 बसों की पार्किंग के लिए स्थान बनाया जाना था और इसके लिए 160 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया। कहा गया था कि किराड़ी डिपो दिल्ली में बनने वाले कुल नौ आधुनिक डिपो में से एक होगी और आधुनिक परिवहन सुविधाओं का दावा करते हुए दिल्ली सरकार ने जनता को इस डिपो के निर्माण से होने वाले फायदे का भरोसा दिलाया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डिपो के निर्माण के लिए डीडीए से 5.4 एकड़ जमीन का आवंटन हुआ है और इससे किराड़ी क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलने की बात कही गई थी। लगभग तीन लाख से अधिक की आबादी वाले इस क्षेत्र में लंबे समय से लोग बस सुविधाओं के विस्तार की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें बस सुविधा के लिए दूर न जाना पड़े। ऐसे में इस बस डिपो के निर्माण में देरी होने से लोगों की शिकायतें दूर नहीं हो रही हैं।
आधुनिक बस डिपो: किराड़ी में यह डिपो 5.4 एकड़ में बनेगा, जिसमें ईवी चार्जिंग सुविधाओं सहित सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी और इसे आधुनिक बस डिपो कहा जा रहा है, लेकिन किराड़ी गांव के प्लाट नंबर- आठ में इसका निर्माण अबतक शुरू नहीं हुआ। इससे किराड़ी के पांच वार्ड- किराड़ी, प्रेम नगर, मुबारिकपुर, निठारी और अमन विहार के अलावा रोहिणी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इससे सहूलियत मिलेगी। ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में रहने वालों को इस डिपो के बनने का इंतजार है। दावा किया जा रहा है इसके बनने के बाद करीब दस लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
More Stories
एक साल के लिए अमन सेहरावत हुए बैन
महिला टीम से भी हार जाएंगे ये…PAK क्रिकेट टीम पर भड़के शोएब अख्तर
‘भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को पूरी तरह से रोक देना चाहिए’ पूर्व कप्तान ने लगाए ये संगीन आरोप
धनश्री के ‘रंगे हाथों’ वाले खुलासे पर युजवेंद्र चहल का जवाब
मुंबई वासियों को पीएम मोदी ने दिया करोड़ों का तोहफा
चोरी के आभूषणों सहित चोर पकड़ा गया, भेजा जेल