नईं दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पंचायत संघ ने उपराज्यपाल व शिक्षा मंत्री से मांग की कि दिल्ली पब्लिक स्कूलों में ऑन लाइन ईडब्ल्यूएस दाखिले की जांच व गांवों के बच्चों का पब्लिक स्कूलों में दाखिला मुफ्त होने की मांग रखी। वहीं पूर्व परिवहन एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह शौकीन ने कहा की ऑन लाइन ईडब्ल्यूएस दाखिले प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए। ऑन लाइन ईडब्ल्यूएस के छात्र छात्राओं के दाखिले की प्रक्रिया स्कूलों में अभिभावकों के सामने हो। वहीं बढ़ी कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस की रिक्त सीटों पर दाखिले में गांवों के बच्चो को 100 फीसदी दाखिला मिले।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि बड़े-बड़े स्कूलों की फीस, विकास शुल्क व वार्षिक शुल्क अलग-अलग होना जांच के दायरे में होना चाहिए। साथ ही सामान्य वर्ग के बच्चों के दाखिले के लिए प्रत्येक स्कूल में कमेटी गठित हो। दिल्ली के जाम, प्रदुषण, सर्दी, गर्मी को देखते हुए पैदल आने वाले व एक किलोमीटर तक के बच्चों को शत-प्रतिशत दाखिला दें ताकि बच्चें शारीरिक व मानसिक परेशानी से बचें।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा कि गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण कर इनको सस्ते दामों पर दी। लेकिन गांवों के बच्चों को इन महंगे स्कूलों में दाखिला नहीं मिल पाता। इसके लिए दिल्ली सरकार नियम बना कर आदेश करें और दिल्ली सरकार हमारी इस मांग को गम्भीरता से लें। हमें धरणा प्रदर्शन करने पर मजबूर ना करें।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित