नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- शादियों के सीजन में सोना सस्ता हो गया हैं। 17 नवंबर 2021 को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49061 रुपये हो गई है। जोकि एक दिन पहले मंगलवार को 49,553 रुपये थी। यानी कल के मुकाबले आज सोना 492 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि सोना व चांदी सस्ते हुए है लेकिन फिर भी लोगों में इसकी खरीददारी को लेकर कोई खास रूझान देखने को नही मिल रहा है। हालांकि सोने में गिरावट को लेकर लोगों में खुशी भी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 17 नवंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
गोल्ड 999 (24 कैरेट) 49061 49553 -492
गोल्ड 995 (23 कैरेट) 48865 49355 -490
गोल्ड 916 (22 कैरेट) 44940 45391 -451
गोल्ड 750 (18 कैरेट) 36796 37165 -396
गोल्ड 585 ( 14 कैरेट) 28701 28989 -288
ैसिल्वर 999 66375 66883 -508
बता दें कि आईबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पइरं देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।
-लोगों में खुशी, लेकिन खरीददारी में नही दिख रहा लोगों का रूझान
More Stories
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान
बांग्लादेश की वायु सेना को मजबूत करने की योजना, चीन से फाइटर विमान खरीदने की तैयारी
हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़, 35 वर्षीय महिला की मौत, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
भारत की इन जगहों पर जाएं, जो हैं मिनी स्विट्जरलैंड के समान
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर