• DENTOTO
  • शादियों के सीजन में सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी भाव गिरे

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 18, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    शादियों के सीजन में सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी भाव गिरे

    -लोगों में खुशी, लेकिन खरीददारी में नही दिख रहा लोगों का रूझान

    नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- शादियों के सीजन में सोना सस्ता हो गया हैं। 17 नवंबर 2021 को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ताजा अपडेट के अनुसार आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49061 रुपये हो गई है। जोकि एक दिन पहले मंगलवार को 49,553 रुपये थी। यानी कल के मुकाबले आज सोना 492 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि सोना व चांदी सस्ते हुए है लेकिन फिर भी लोगों में इसकी खरीददारी को लेकर कोई खास रूझान देखने को नही मिल रहा है। हालांकि सोने में गिरावट को लेकर लोगों में खुशी भी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 17 नवंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
    गोल्ड 999 (24 कैरेट) 49061 49553 -492
    गोल्ड 995 (23 कैरेट) 48865 49355 -490
    गोल्ड 916 (22 कैरेट) 44940 45391 -451
    गोल्ड 750 (18 कैरेट) 36796 37165 -396
    गोल्ड 585 ( 14 कैरेट) 28701 28989 -288
    ैसिल्वर 999        66375 66883 -508
                   बता दें कि आईबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पइरं देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
                      एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox