अहमदाबाद/शिव कुमार यादव/- गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एक गेंद के शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत के हीरो शशांक सिंह रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर गुजरात को उसके घरेलू मैदान पर चारों खाने चित कर दिया। इस टूर्नामेंट में यह पंजाब किंग्स की दूसरी जीत है।
आईपीएल 2024 में पंजाब ने दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। टीम के खाते में चार अंक हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस चार अंक और -0.580 के नेट रनरेट के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई। अब गुजरात का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से सात अप्रैल को होगा जबकि पंजाब नौ अप्रैल को आईपीएल का 23वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
गलती से टीम का हिस्सा बने थे शशांक
शशांक सिंह का बल्ला अहमदाबाद के मैदान पर तब बोला जब पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो फ्लॉप साबित हुए। इस परिस्थिति में अनकैप्ड खिलाड़ी ने जोरदार पचासा ठोका और टीम को तीन विकेट के शेष रहते जीत दिलाई। दिलचस्प बात यह है कि शशांक वही बल्लेबाज हैं जिन्हें आईपीएल की नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था। आईपीएल की नीलामी के दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने उन्हें वापस करने की मांग की थी। दरअसल, 32 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही टीम का हिस्सा बनाया था। नीलामी में एक और शशांक थे जिनकी उम्र 19 वर्ष थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भूल से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना लिया। बाद में इस पर विवाद हुआ, लेकिन अब शशांक ने अपनी जबरदस्त पारी से टीम मैनेजमेंट को मुंहतोड़ जवाब दिया।
शशांक ने लगाया तूफानी अर्धशतक
उन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी की बदौलत टीम को मुश्किल से निकाला। वह अंगद की तरह गुजरात के सामने क्रीज पर डट गए और टीम को जीत दिलाकर लौटे। इस दौरान उन्होंने 210.34 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और चार छक्के लगाए। इस मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक विकेट के शेष रहते हुए सात विकेट खोकर 200 रन बनाए।
पंजाब के अलावा इन टीमों का भी हिस्सा रह चुके
32 वर्षीय शशांक पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में डेब्यू के बाद से उन्होंने 14 मैच खेले हैं। इनमें बल्लेबाज ने 160 रन बनाए। उन्होंने 30 लिस्ट ए मैचों में 986 रन बनाए। वहीं, 59 टी20 मुकाबलों में 815 रन बनाए।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला