
बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- पिछला रविवार बहादुरगढ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) के लिए गौरवपूर्ण और उपलब्धियों से भरा रहा। टीम ने एक साथ तीन अलग-अलग स्थानों वैष्णो देवी कटरा, नोएडा, और कनॉट प्लेस दिल्ली में आयोजित रनों में भाग लेकर जीत के परचम लहराए और फिटनेस व समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया।कटरा हाफ मैराथन : आस्था और एथलेटिक्स का संगमहर वर्ष की तरह इस बार भी बीआरजी के लगभग 60 धावक अपने परिवारों सहित माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रहा दौड़ में भाग लेना और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करना।-21 किमी दौड़ में दीपक छिल्लर ने पेसर की भूमिका निभाकर धावकों को लक्ष्य समय में फिनिश लाइन तक पहुँचाया।-10 किमी रेस में डॉ. किरण छिल्लर ने भारत के झंडे के साथ दौड़ते हुए राह में कई धावकों को प्रेरित किया। दोनो को मोमटो देकर सम्मानित किया गया। वही बहादुरगढ रनर्स ग्रुप को स्पेशल मोमटो देकर सम्मानित किया गया।मुख्य विजेता रहेःधर्मवीर सैनी : 10 किमी, 45$ पुरुष – पहला स्थानराजेश स्वामी : 10 किमी, 45$ पुरुष – दूसरा स्थानमुकेश मिश्रा : 10 किमी, 35$ पुरुष – दूसरा स्थानभोजराज टाक : 10 किमी, 35$ पुरुष – तीसरा स्थानडॉ. शालिनी शर्मा : 10 किमी, 35$ महिला – पहला स्थानपूनम अग्रवाल : 10 किमी, 45$ महिला – दूसरा स्थानअंजुम कपूर : 21.1 किमी, 55$ महिला – पहला स्थान इसके अतिरिक्त रमेश शर्मा, संदीप शर्मा, निरंजन, धर्मेन्द्र शर्मा, विनीत, पुष्कर, बानेश, विजय वरुण, राकेश, शरनाम , लक्ष्मण, अमरनाथ, धर्मवीर, संतवती, रामेन्द्र, दिनेश चंद्र, सीमा रानी, नवीन, मोहक, सोनिया गुर्जर, साची सिंह, पंकज धर, उषा, रक्षा, राज कपूर, प्रमिला, निधि अग्रवाल, पूनम वर्मा, संध्या भोला, ज्योति अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, अश्विनी, शशिकांत, मेजर प्रदीप कुमार, दीपक मेहरा, सुषमा और विवेक, किरन, सविता, रोहित, हरिश आदि ने सफलतापूर्वक रन पूरी कर बीआरजी का मान बढ़ाया।


वही रविवार को ही बीआरजी के नोएडा- “रन फॉर रिमेम्बरस” में दमदार प्रदर्शननोएडा में आयोजित “रन फॉर रिमेम्बरस“ इवेंट में बीआरजी के धावकों ने शानदार प्रदर्शन कियाःललिता पांडे : 10 किमी, 50$ महिला वर्ग – पहला स्थानराजेन्द्र सिंह बावा : 6.3 किमी ओपन कैटेगरी – पहला स्थानशमशेर सिंह : 6.3 किमी ओपन कैटेगरी – दूसरा स्थानदिल्ली : कनॉट प्लेस में बैसाखी रन में भागीदारीदिल्ली के प्रतिष्ठित कनॉट प्लेस पर आयोजित बैसाखी रन में बी आर जी के अनुभवी धावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराईःआर.के. मोर, नवीन राणा, और विजय दहिया ने बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया।बीआरजी धावकों की व्यापक भागीदारीबीआरजी के निम्न सदस्यों ने विभिन्न रनों में भाग लेकर टीम की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया।फिटनेस का संदेश, समाज में प्रेरणाबहादुरगढ रर्नस ग्रुप केवल एक रनिंग ग्रुप नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है जो स्वस्थ जीवनशैली, नशा मुक्ति, और समर्पण की भावना को हर स्तर पर बढ़ावा दे रहा है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ