नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ नई दिल्ली / मानसी शर्मा – परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और उनकी शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। एक्ट्रेस और आप नेता की शादी तमाम फंक्शन के साथ पूरी तरह से एक बिग फैट वेडिंग होगी। उदयपुर में उनकी कपल की ग्रैंड शादी से पहले कुछ फंक्शन दिल्ली में भी होने है। ऐसे मे दिल्ली में परिणीति और राघव के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। इसी के साथ परिणीति के घर की झलक सामने आई है जिसे दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
दुल्हन की तरह सजा परिणीति का घर
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें परिणीति का घर पूरी तरह लाइट्स से सजा हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि परिणीति और राघव की 13 मई को दिल्ली में रोका सेरेमनी हुई थी, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
राघव का घर भी लाइट्स से हुआ रौशन
वहीं दिल्ली में भी दूल्हे मियां राघव का घर शादी के लिए पूरी तरह सज गया है। हालांकि कपल की शादी उदयपुर में होगी। 23 और 24 सितंबर को राघव और परिणीति की शादी के सभी फंक्शन होटल लीला पैलेस में हैं। हालांकि मेहंदी सेरेमनी की रस्म दिल्ली में होगी। जिसकी जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं।
परिणीति और राघव की शादी में कब और क्या-क्या फंक्शन होंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव का चूड़ा समारोह 23 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और उसके बाद दोपहर को वेलकम लंच होगा। परिवार शाम को ‘लेट्स पार्टी लाइक 90s’ थीम पर एक ग्रैंड पार्टी में शामिल होंगे। ये फंक्शन ताज लेक पैलेस में होंगे। 24 सितंबर को परिणीति और राघव द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधेगे जहां शादी की रस्मों के बाद एक रिसेप्शन भी होगा। परिणीति ने असेरेमनी के लिए मनीष मल्होत्रा का आउटफिट चुना है और उनका मनीष के घर बार-बार आना-जाना इस बात को पुख्ता करता है कि वह मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में ब्राइड बनेंगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी