मानसी शर्मा / – किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने अपने दर्शकों को खास तोहफा दिया है। दरअसल, इस फिल्म की भारी मांग को देखते हुए जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे के उपलक्ष्य पर लापता लेडीज की टिकट प्राइज घटाकर सिर्फ 100 रुपये कर दी है। जी हां, आप ये फिल्म ‘वुमेन्स डे’ पर सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं।
अगर ‘लापता लेडीज’के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने 6 दिनों में कुल अबतक 5.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये फिल्म 5 करोड़ की लागत में बनी थी ऐसे में ये फिल्म अपना लागत निकाल पाने में सफल रही। आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों ने भी खूब सराहा।
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
ऐसे में वर्ड ऑफ माउथ के बदौलत पर इस फिल्म की कमाई में आगे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस फिल्म को IMDB पर 8.1रेटिंग मिली है। बता दें, किरण और आमिर ने अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘लापता लेडीज’के प्रमोशन के लिए पूरी स्टारकास्ट सहित आमिर और किरण देशभर के अलग-अलग शहरों में गए थे।
1 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
लापता लेडिज का निर्देशन किरण राव ने किया और निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। इस फिल्म ने 1 मार्च, 2024 को रिलीज होने के बाद से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। जियो स्टूडियोज के द्वारा प्रस्तुत, ये फिल्म बिप्लब गोस्वामी की लिखी एक अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित एक आकर्षक कहानी का वादा करती है। फिल्म की कास्टिंग भी कमाल की है। लापता लेडीज में रवि किशन के अलावा नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम ने अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?