नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “कलम के सिपाही“ सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्तिथ अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मुख्य कार्यालय में किया गया, जिसमें आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव, आयोग के सचिव रंजीत सिंह, प्रबुद्ध समाजसेवी डा.भरत झा द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्वामी शैलेशानंद जी महाराज वेदाश्रम पीठाशीश्वर, फैस्टा के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज जी अतिथि रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी के रूप में निष्ठा ध्वनि एवं आकेदेख नेटवर्क से संदीप कुमार और सलोनी गुलाटी का योगदान रहा।
सम्मान समारोह में आयोग द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर करीब 50 मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिसमें गीता प्रकाशन से पंकज अग्रवाल, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के मीडिया सलाहकार पुनीत गोस्वामी, ए.बी.पी. न्यूज़ चैनल से रंजीत कुमार, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से कपिल गौर, पंजाब केसरी से ब्यूरो चीफ सत्येंद्र त्रिपाठी, सांध्य वीर अर्जुन से विजय शर्मा, वीर अर्जुन से के.डी. पाठक, अमर भारती से राकेश कुमार सिंह, मेट्रो मीडिया से नवीन गौतम, सांध्य वीर अर्जुन से किरणदीप कौर, ज्ञान प्रकाश, शैलेंद्र पांडे, सुशील गर्ग, निष्ठा ध्वनि से आरती कुमारी, आज तक न्यूज़ चैनल से मनोरंजन कुमार, ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन दिल्ली से दीपिका जसवाल, दैनिक भास्कर से राजेश जॉन पौल, हरजिंदर सिंह, पुण्य नगरी अहमदनगर से महेश महाराज देशपांडे, दैनिक सामना से मिलन देखने, दैनिक आय लव नगर से विनायक लांडे, मौलिक भारत से योगी राजकुमार नाथ एवं शिवानी शर्मा, टीवी 100 से सुनील परिहार एवं वंदना ठाकुर, अमर एकता से सुधीर चौहान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से राजन शर्मा, नई पीढ़ी से इंदु सिंह, आकेदेख से पूजा अग्रवाल, नई पीढ़ी से मनजोत, श्रीरामपुर महाराष्ट्र से शेख इमरान सत्तार एवं अनूप चावला आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित सचिव रणजीत सिंह, पूर्व फायर चीफ दिल्ली राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजक जगदीश यादव जी ने कहा की प्रेस किसी भी समाज का आईना होता है, लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है, इस अवसर पर आयोग के सचिव रंजीत सिंह जी ने कहा की समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए क्योंकि जो लोग पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्ष कार्य करते हैं उनके प्रोत्साहन के लिए यह सम्मान जरूरी है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी