
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पंचायत संघ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नांगलोई सईदान गांव पश्चिम विहार के साथ डीडीए के सुंदर विहार डिस्ट्रिक्ट पार्क, डीडीए उद्यान खंड 3 जनकपुरी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह ने दिल्ली देहात, गांव व ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की।
इसमें वृक्षारोपण में मुख्य रूप से दिल्ली 360 गांव पंचायत की दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव, डीडीए के आर के मीणा उपनिदेशक, एसपी सिंह सहायक उपनिदेशक, एस.ओ. मनोज रोनालिया और पार्क विकास समिति के चौधरी भगवान सिंह, दयानंद, ओम प्रकाश राजोरिया, टेकराम शर्मा आदि प्रमुख उपस्थित रहे।
इस मौके पर पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण, गर्मी व दिल्ली को गैस चैंबर बनने से बचाना है तो वृक्षारोपण करना जरूरी है। और इसमें भी ऐसे पौधे रोपे जो वातावरण को ज्यादा शुद्ध व ऑक्सीजन देने का काम करें। उन्होंने दिल्ली देहात, गांव ग्रामीणों से भी आवाह्नन किया कि इस ऋतु में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। इस मौके पर उपनिदेशक आर के मीणा ने कहा कि हमारा सबसे ज्यादा ध्यान हमारे पार्कों में अच्छे व सुंदर वर्षों का रोपण हो और पार्क सुंदर बने। जिसमें बेजुबान पक्षियों को भी रहने का स्थान मिलें। जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहे। चौधरी भगवान सिंह ने कहा कि हमने वर्षों से इस पार्क को विकसित करने में डीडीए अधिकारियों के साथ मिलकर पार्क को विकसित व सुंदर बनाने में लगातार सहयोग किया है। और हम सब मिलकर इस पर काम करते हैं।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ