मानसी शर्मा /- वन डे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। क्रिकेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट साउथ अफ्रीका सीरीज में व्हाइट बॉल से खेलते नज़र नहीं आएंगे। वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लिए ही मौजूद रहेंगे। उन्होंने इस बात को लेकर बीसीसीआई को भी आगाह कर दिया है।
भारतीय टीम का अगला मिशन साउथ अफ्रीका का दौरा होगा, जहां टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी। फिर 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 26 दिसंबर से टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
एक क्रिकेट सूत्र के मुताबिक कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को बता दिया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहिए और वो तब वापस आएंगे जब उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना होगा। फिलहाल उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वो रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब ये है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद रहेंगे।
वर्ल्ड कप में जमकर चला था कोहली का बल्ला
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। 765 रनों के साथ कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के किसी भी एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड इस दौरान तोड़ा था।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी