नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। जिसके बाद वो विपक्षी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में चल रहे चर्चा के दौरान नीतीश कुमार, राजद नेत्री व विधायक रेखा देवी पर भड़क गए। नीतीश कुमार ने गुस्से में रेखा देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुम क्यों बोल रही हो, अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो।”हालांकि, सीएम के इस वक्तव्य से राजद विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा था?
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में चर्चा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पूरा विपक्ष नीतीश कुमार पर टूट पड़ा। दरअसल, राजद विधायक के बार-बार भाषण के बीच में शोर मचाने पर नीतीश कुमार आपे से बाहर हो गए। उन्होंने रेखा देवी को कहा, “तुम क्यों बोल रही हो, अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो।” जब इस बयान पर विपक्ष हंगामा करने लगा तो नीतीश कुमार ने अपने वक्तव्य पर सफाई देते हुए कहा,“इन लोगों ने किसी महिला को आगे बढ़ाया था? 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया है। बोल रही हो, फालतू बात.. इसलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो।“ हालांकि, विपक्ष ने नीतीश कुमार के भाषण के दौरान जमकर हल्ला मचाया।
राजद ने सीएम नीतीश पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
सीएम नीतीश के बयान पर राजद हमलावर नजर आई। हालांकि, नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करने के चक्कर में उल्टा राजद ने ही विवादित बयान दे दिया। दरअसल, हंगामे के बीच नीतीश कुमार कह रहे थे कि बिहार में महिलाओं को आरक्षण हमने दिया। साथ ही हमने ही महिलाओं को आगे बढ़ाने का भी काम किया। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार के इस बयान लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला प्रेमी हैं, इसलिए महिलाओं की बात करते हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी