वादों से नही काम से बदलेंगे नजफगढ़ की तस्वीर- सुषमा यादव

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
March 27, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

वादों से नही काम से बदलेंगे नजफगढ़ की तस्वीर- सुषमा यादव

-कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा यादव ने कांग्रेस की 5 गारंटियों के साथ नजफगढ़ के लिए अलग से जारी किया अपना घोषणा पत्र

नजफगढ़/अनीशा चौहान/- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल बड़े-बड़े वादे कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि वादों व घोषणाओं के मामले में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है लेकिन कांग्रेस व भाजपा ने भी अपना वादों का पिटारा खोल दिया है और लोगों के लिए दिल खोलकर घोषणा की है।  
       

 कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसमें दिल्ली के मुद्दों और शहर की जरूरतों को शामिल किया है। दिल्ली के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, दलितों और वंचित समाज के लिए क्या होना चाहिए- वो सब इसमें शामिल है। हमने अपने घोषणापत्र में पूर्वांचल के लोगों के लिए अलग से मुद्दे शामिल किए हैं और दिल्ली के गांवों के लिए विशेष योजनाएं रखी हैं। कांग्रेस के मुताबिक “आज ’गारंटी’ शब्द सभी पार्टी इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के चुनावों में किया था। कांग्रेस जनता तक ये संदेश देना चाहती थी कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। नजफगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुषमा यादव एक अनुभवी व ईमानदार नेता है। उनका मानना है कि नजफगढ़ हमेशा उपेक्षित रहा है। नजफगढ़ में जो भी विकास हुआ वह कांग्रेस की देन है। आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ को बदहाल बनाकर छोड़ दिया है। उनका ध्यान देहात का विकास करने पर नही बल्कि नजफगढ़ देहात को बर्बाद करने का है। ग्रामीण व किसान आप सरकार के पूरी तरह से तंग आ चुके हैं और परिवर्तन चाहते हैं। कांग्रेस परिवर्तन कर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। सुषमा यादव ने भी नजफगढ़ को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है। उनका कहना है कि हम वादों की बजाए विकास में विश्वास रखते है। जिसे लेकर उन्होने कहा कि हम नजफगढ़ के लिए जो करने जा रहे है उसका लेखा-जोखा नजफगढ़ के मतदाताओं के सामने आज मै रख रही हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि नजफगढ़ के मतदाता इस पर गौर करेंगे और नजफगढ़ के भले के लिए एक उचित व योग्य नेता का चयन करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा यादव को विजयी बनाएंगे।

नजफगढ़ के लिए सुषमा यादव की प्राथमिकताऐंः-

नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी सुषमा यादव ने कहा है कि वह नजफगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है उन्होंने कहा है कि‍ हम सब मिलकर नजफगढ़ को विकसित व समृद्ध बनाएंगे इसके लिए नजफगढ़ के लोगों का समर्थन और सहयोग मांगा है इसमें

– सब्जी मंडी का स्थानांतरण – जाम व गंदगी से मुक्‍त‍ि

– नजफगढ़ फ्लाईओवर के निर्माण –ट्रैफि‍क समस्या का समाधान

 – 74 / 4 की जमीनों का मालिकाना हक  -आपका हक आपका अधिकार

– धारा 181 को हटाना  – भूमि विवाद का स्थायी समाधान

– जलाशय का निर्माण  – जल संकट से राहत

– 24x 7 ओवर हेड टैंक  – बिना बिजली निर्वाध जल की आपूर्ति

– जाफरपुर हॉस्पिटल अपग्रेडेशन  – मेडिकल कॉलेज और आधुनिक सुविधाएं

– नजफगढ़ इमरजेंसी यूनिट  – 24×7  -डॉक्टरों की वरिष्ठ टीम और सभी अत्याधुनिक सुविधाएं

– भगिनी निवेदिता कॉलेज का नया भवन  – बेटियों के उज्‍जवल भविष्‍य के लिए

– स्टेडियम व सामुदायिक भवन  – खेल व सांस्कृतिक विकास

– महिलाओं के लिए पार्क  -सुरक्षित व स्वच्छ स्थान

– नजफगढ़ बस टर्मिनल का स्थानांतरण  -बेहतर यातायात व्यवस्था

दिल्ली की सबसे बडी लाइब्रेरी  -मुफ्त कोचिंग सुविधाओं के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए  अत्याधुनिक संसाधन

संविदा कर्मचारियों को स्थायी नौकरी  -सरकारी संस्थानों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रक्रिया की शुरुआत

हर साल दो जॉब फेयर  – युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ टाई अप करना शामिल है

इस के अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से तमाम बड़े-बड़े वादे किए हैं। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटियां भी दी हैं, जिसमें प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल है।

कांग्रेस ने जनता को दीं ये 5 गारंटियां

-प्यारी दीदी योजना
हर गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2500 रुपए देंगे।

-जीवन रक्षा योजना
दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी।

-युवा उड़ान योजनाः
सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इस दौरान उन्हें 8500 रुपए हर महीने मिलेंगे।

-महंगाई मुक्त योजना
500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर महीने 2 किलो चीनी, एक किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती समेत एक मुफ्त राशन किट देंगे।
-फ्री बिजली योजना सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु-
-राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण।
-सस्ते और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन स्थापित करेंगे।
-पहली कैबिनेट बैठक में विभिन्न वंचित वर्गों की गिनती के लिए दिल्ली में जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएंगे।
-यह सुनिश्चित करेंगे कि ओबीसी की उनकी जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रतिनिधित्व देंगे।
-महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाया जाएगा। छठ पूजा के दिन सबको अवकाश देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उस दिन शराब की दुकान बंद रहें।
-अग्निपथ योजना को वापस लेने और सभी अग्निवीर को स्थाई करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे।
-हर विधानसभा में 24 घंटे डिस्पेंसरी और हर वार्ड में कम से कम एक डिस्पेंसरी होगी।
-नई शिक्षा नीति 2020 को बदलने के लिए एक दिल्ली शिक्षा नीति पेश करेंगे।
-मेधावी छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट प्रदान करेंगे।
-300 यूनिट बिजली फ्री, नए मीटर लगवाने का शुल्क कम करेंगे।
-दुकानों में लगने वाले 4500 रुपए प्रति किलोवाट सिक्योरिटी डिपोजिट को कम करेंगे।
-लाल डोरा और विस्तारित लाल डोरा क्षेत्र के गांवों के लिए हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा करेंगे।
-यमुना की सफाई पर 8500 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद इसका प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा, उसके प्रदूषण लेवल को कम करके उस स्तर तक ले जायेंगे जिसमें न सिर्फ अरविंद केजरीवाल डुबकी लगा सकेंगे बल्कि छठ पर्व भी मना पाएंगे।
-प्रति वर्ष 500 तक डीटीसी बस की संख्या बढ़ाई जायेगी।
-सरकार बनने के 6 महीने भीतर मजबूत लोकपाल विधेयक पारित करेंगे।

इसके अलावा नजफगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रही सुषमा यादव ने कहा कि हमने नजफगढ़ की तस्वीर बदलने का खाका पेश कर दिया है जिसे देखते हुए नजफगढ़ की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और 5 फरवरी को नजफगढ़ की जनता कांग्रेस को विजयी बनाने जा रही है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox