
मानसी शर्मा /- उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है। प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा में शानदार प्रदर्शन के बाद सपा का हौसला बढ़ा हुआ है। वहीं, भाजपा भी सीटे जीतने का दावा कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। इस बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तीखा प्रहार किया है। सीएम योगी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “अब उनकी भाषा बदल गई है। मन की कुटीलता ही वचन की कटुता बनती है जिन्होंने अपने पर से मुक़दमे हटाये हों वो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी सचाई छुपी रहे।”
संत समाज के बीच झगड़े करवाए
अखिलेश यादव यही नहीं रुकें। उन्होंने आगे कहा, “संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं? जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है। जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।”
नोटबंदी पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख ने कहा, “नोटबंदी के किसी भी दावे को सरकार पूरा नहीं कर पाई। नोटबंदी केवल दिखावटी बनकर रह गई। एक स्लो पॉइजन के जैसे इसने किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सभी को शिकार बनाया। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने भी लोगों का नुकसान किया। भाजपा को याद दिलाने के लिए हम खजांची का जन्मदिन मनाते हैं, बैंक में इसका जन्म हुआ था, भाजपा को बच्चे के भविष्य की चिंता करनी थी। एनकाउंटर वालों का काउन डाउन शुरू हो गया है, इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है। खुद पर सच्चे मुकदमे हटवाकर दूसरों पर झूठे मुकदमे लगवाएं है।“
More Stories
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ
CMF Phone 2 Pro की आज से सेल शुरू, 4K कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ धमाकेदार फीचर्स