मानसी शर्मा / – वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो गई है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया। इसी क्रम में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार ओपनर शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। वह इस मैच से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि शुभमन में डेंगू के लक्षण देखे गए हैं। बीसीसीआई सूत्र के हवाले से शुभमन चेन्नई में उतरने के बाद से ही तेज बुखार से पीड़ित हैं और उनके टेस्ट किए जा रहे हैं।
मिल सकता ईशान को मौका
गिल गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से भी गायब थे। हालांकि, बीसीसीआई ने गिल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अगर गिल इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो विश्व कप 2023 के इस पहले मैच में शुभमन की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए ईशान किशन को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली है। ओपनर के तौर पर ईशान का प्रदर्शन शानदार है। इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए। किशन ने दोहरा शतक लगाया है। हालांकि शुभमन गिल का न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि गिल से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए थे।
अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को विश्व कप 2023 टीम में शामिल किया गया था। आपको बता दें कि अश्विन को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। इस दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।
वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव


More Stories
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा