नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड को 309 रन से हराकर एक नया इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह जीत वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम की रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम था जिसमें उसने 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान को 275 रन के अंतर से हराया था। वहीं, ओवरऑल वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत हासिल की थी।
विश्व कप 2023 के 24वें मैच में एक दिन में दो रिकार्ड बने। पहला रिकार्ड सबसे बड़ी जीत का बना तो दूसरा रिकार्ड ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक (44 गेंद पर 106 रन) जमाकर बनाया। उन्होने 40 गेंदों में 100 रन बनाये। उनके अलावा डेविड वार्नर ( 93 गेंद पर 104 रन) ने भी सेंचुरी जमाई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हिए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर में 90 रन के स्कोर पर सिमट गई।
जम्पा ने चटकाए चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड को 21 ओवर में समेट दिया। उसके लिए स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मिचेल मार्श को दो सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।
नीदरलैंड के पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। तेजा निदामानुरू ने 14, स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 12, साइब्रैंड ने 11 और कॉलिन एकरमैन ने 10 रन बनाए। मैक्स ओडाड छह, बास डी लीडे चार और आर्यन दत्त एक रन बनाकर आउट हुए। लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मर्वे और पॉल वान मीकेरेन खाता भी नहीं खोल पाए।
वॉर्नर और मैक्सवेल ने जड़ा शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक लगाया। वॉर्नर ने छठा शतक लगाते हुए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। वहीं, मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली और 40 गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया। वह सबसे कम गेंदों पर विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 और मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 106 रन बनाए।
वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नश लाबुशेन ने 62 रन बनाए। जोश इंगलिश ने 14 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए। मिचेल मार्श नौ और कैमरन ग्रीन आठ रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल पाए। एडन जम्पा ने एक रन बनाए। नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। बास डी लीडे को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त ने एक विकेट अपने नाम किया।
आखिरी 20 ओवर में 200 रन आए, मैक्सवेल की विस्फोटक पारी
पावरप्ले और मिडिल ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी को निखारा। टीम ने आखिरी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 10 के रनरेट से 200 रन बनाए। बीच में नीदरलैंड ने लाबुशेन (62 रन), जोश इंग्लिस (14 रन), वॉर्नर (104 रन) और कैमरून ग्रीन (8 रन) के विकेट लेकर दबाव बनाया, लेकिन नंबर-6 बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने रौद्र रूप दिखाया और 40 बॉल पर शतक जड़ दिया। उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जमाए। डेविड वॉर्नर ने भी छठा वर्ल्ड कप शतक पूरा किया।
11 ओवर में डच टीम ने 42 रन पर गंवाए 7 विकेट
400 रन का टारगेट चेज करने उतरे नीदरलैंड के ओपनर्स ने पॉजिटिव अप्रोच के साथ शुरुआत की, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके। टीम ने पावरप्ले में 48 रन बनाने में टॉप-3 विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में दबाव बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में कमाल की गेंदबाजी की।
डच टीम ने बीच के 11 ओवर में 42 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। स्पिनर एडम जम्पा ने 3 ओवर में 8 देकर आखिरी 4 बल्लेबाजों को आउटकर कंगारुओं को जीत के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करने दिया। जम्पा से पहले मिचेल मार्श ने दो और कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लेकर नीदरलैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी। दो बल्लेबाज रनआउट हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
नीदरलैंडः स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर