मानसी शर्मा /- इजरायल की सेना ने लेबनान के दक्षिणी शहरों, विशेषकर बेरूत के पास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बेका घाटी और बालबेक क्षेत्रों में अब तक 40से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की मानवीय प्रमुख जॉयस मसूया ने उत्तरी गाजा में इजरायली सेना की “क्रूर घेराबंदी” को लेकर चिंता जताई है। मसूया ने कहा कि फिलिस्तीनी नागरिक भूख से मर रहे हैं, जबकि दुनिया मूकदर्शक बनी हुई है।
हिजबुल्लाह का इजरायल पर हमला, 1 सैनिक की मौत
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने सैनिक की पहचान एरियल सोसनोव सांसो नोव (20) के रूप में की। वह हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में मारे गए। इसके अलावा, हिजबुल्लाह ने पहली बार ड्रोन के झुंड के जरिए तेल अवीव के दक्षिण में स्थित इजरायली सैन्य ठिकाने “बिलू बेस” पर हमला किया। इसी दौरान, इजरायल के उत्तरी बंदरगाह शहर हाइफा में स्थित एक नौसैनिक अड्डे पर भी हमला किया गया।
गाजा में इजरायली हमले में मारे गए 43,000से अधिक फिलिस्तीनी
गाजा में इजरायली हमले शुरू होने के बाद से 7अक्टूबर 2023तक 43,391फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 102,347से अधिक घायल हुए हैं। इजरायली सेना के इस सैन्य अभियान ने पूरी दुनिया में चिंता का माहौल बना दिया है, लेकिन संघर्ष की तीव्रता में कोई कमी नहीं आई है।
गाजा में 50आतंकवादियों को मारने का दावा
इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के क्षेत्रों में हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं। सेना ने दावा किया कि बुधवार को गाजा के जबालिया और बेत लाहिया क्षेत्रों में लगभग 50आतंकवादियों को मार डाला। साथ ही, दक्षिणी गाजा के राफा शहर में भी कई सशस्त्र आतंकवादियों को नष्ट किया गया।
इजरायली सेना द्वारा 110हमले, लेबनान में भारी बमबारी
इजरायली एयरफोर्स ने 24घंटों में गाजा और लेबनान के ठिकानों पर 110से अधिक हमले किए। IDF ने बताया कि उनके फाइटर जेट्स ने लेबनान के बेका घाटी और लिटानी नदी के उत्तर में 20से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जबकि दक्षिणी लेबनान में कई अन्य स्थानों को भी निशाना बनाया गया। जमीनी बलों ने इन इलाकों में आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी