नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसलमेर के पुरन सिंह स्टेडियम में बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा सलामी ली गई। परेड के शुभ अवसर पर माननीय गृह मंत्री द्वारा देश की लम्बी सीमाओं की चाक चौबंद सुरक्षा की सराहना करते हुए कहा की सुरक्षा बलों के कारण ही देशवासी चैन की नींद सोते हैं। बीएसएफ लोंगोवाल पोस्ट का जिक्र किया जिसमें बहादुर जवानों द्वारा पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे जिसके अविस्मरणीय किस्से इतिहास में दर्ज हैं।

रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि माननीय गृह मंत्री जी द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वास्ते आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाने का स्वागत किया लेकिन आयुष्मान योजना को धरातल पर लागू करने के लिए जिला स्तरीय अच्छे सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जाए ताकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लाखों पैरामिलिट्री परिवार फायदा उठा सके। रणबीर सिंह ने आरटीआई के माध्यम से गृहमंत्रालय से पता किया कि कितने पैरामिलिट्री जवानों को 2020 में 100 दिन का अवकाश दिया गया जिसका गृह मंत्रालय ने जबाव देने से इंकार कर दिया तो क्या जवानों के साथ माननीय गृह मंत्री का 100 दिन छुट्टी वाला फार्मूला बेमानी है।
इस बार लाखों पैरामिलिट्री परिवारों को पूर्ण उम्मीद थी कि माननीय गृह मंत्री जी पुरानी पैंशन बहाली की घोषणा करेंगे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। ज्ञातव्य रहे कि वन रैंक वन पेंशन, पुरानी पैंशन बहाली व अन्य भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर देशभर के हजारों पैरामिलिट्री परिवार 14 फरवरी 2022 को राजघाट दिल्ली में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी