
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लद्दाख /मानसी शर्मा/- कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसदी लौटने के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इन दिनों राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं। जहां से मोटरसाइकिल चलाने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लद्दाख की सड़कों पर राहुल गांधी की बाइक सवारी को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उनका धन्यवाद किया है। किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तारीफ की है।

हर साल 20 अगस्त के दिन राजीव गांधी का जन्मदिन होता है और इस दिन को भारत मेंसद्भावना दिवस के रुप में मानाया जाता है। राजीव गांधी की मूर्ती पर इस दिन माला चढ़ाई जाती है और कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाता है। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के सदस्य मौजूद होते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले भी गांधी ने दिखाया था कि कश्मीर घाटी में पर्यटन कैसे फल-फूल रहा है और उन्होंने सभी को याद दिलाया कि श्रीनगर के लाल चौक पर अब शांतिपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सकता है। अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह उनका पहला दौरा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लेह औऱ लद्दाख में अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल गांधी ने खुद घाटी की यात्रा की है, हम उनकी इस यात्री की कुछ तस्वीरें देखकर उत्साहित और प्रसन्न हुए है।
राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर लेह पहुंचे थे, उन्होंने पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी और कारगिल जिले को कवर करने के लिए इलाके में अपने प्रवास को चार और दिनों तक बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि राहुला गांधी अगले सप्ताह कारगिल भी जा सकते हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा