
दिल्ली एनसीआर/शिव कुमार यादव/- शनिवार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की अंग्रेजी और इंटर में एंटरप्रेन्योरशिप परीक्षा आयोजित हुई। दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर परीक्षा आयोजित हुई। हालांकि पेपर देने जाने से पहले छात्रों के चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था, लेकिन पेपर खत्म हो जाने के बाद उनके चेहरों पर खुशी दिखाई दी। अंग्रेजी का पेपर थोड़ा लंबा जरूर था, लेकिन आसान होने के कारण अधिकतर छात्रों ने अपनी ये पहली बाधा आसानी से पार कर ली।

शिक्षकों और छात्रों की माने तो पेपर काफी आसान था। अधिकतर छात्रों ने कहा कि लिटरेचर सेक्शन आसान था। कई छात्रों ने यह भी कहा कि पेपर काफी लंबा था। पेपर में सिलेबस से बाहर कुछ नहीं था। पैटर्न के आधार पर पेपर आया था। पेपर लंबा होने से जरूर कुछ छात्रों को कठिनाई उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि सेक्शन ए में कम्यूनिकेटिव इंग्लिश रीडिंग स्किल, सेक्शन बी में राइटिंग स्किल और तीसरा सेक्शन ग्रामर का था। छात्रों ने बताया कि ग्रामर काफी आसान थी। वहीं इंटर में एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर था। छात्रों ने बताया कि उद्योग से संबंधित सवाल आए थे जो काफी सरल थे।
सीसीटीवी से हुई निगरानी
सीबीएसई के अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों की तलाशी भी ली। इसके साथ ही स्कूल परिसर में बने कंट्रोल रूम को भी देखा। अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार पहले दिन की परीक्षा शांति से हुईं। किसी भी केंद्र से कोई नकलची को नहीं पकड़ा गया है। परीक्षा से पहले ही बेहतर तैयारी की गई थी कि कोई कमी सामने न आएं। 45 मिनट पहले ही छात्रों को प्रवेश दे दिया गया था। सीसीटीवी की निगरानी में ही पूरी परीक्षा होगी। कासना स्थित सवित्री बाई फुले इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रीति फोगाट ने बताया कि उनके यहां चार स्कूलों के केंद्र हैं। परीक्षा अच्छे से संपन्न हो गई। शिक्षकों ने बताया कि पेपर सरल आया था।
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
संस्कृत का विरोध भारत और भारतीयता का विरोध है : प्रो. मुरलीमनोहर पाठक
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हसन, कर्नाटका में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का किया उद्घाटन
भाजपा ने लूटा न्यू इंडिया बैंक’, राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; पीएम मोदी से भी पूछे तीखे सवाल
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी क्रेमलिन और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक