रोहतक/उमा सक्सेना/- हरियाणा की प्रतिष्ठित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) एक बार फिर गंभीर विवाद और हिंसा की वजह से सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय परिसर में दिनदहाड़े एक पीएचडी स्कॉलर पर बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश, पेड़ बना जीवन रक्षक
घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। शिक्षा विभाग में पीएचडी कर रहे विक्की नामक छात्र किसी काम से कैंपस स्थित बैंक की ओर जा रहा था। इसी दौरान काले रंग की बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में सवार तीन-चार युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने विक्की पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया।
गनीमत रही कि जोरदार टक्कर के बाद विक्की पास में मौजूद पेड़ की ओर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। अगर पेड़ आड़े नहीं आता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
दो गुटों में भिड़ंत, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले
हमले के बाद मौके पर विक्की के साथी छात्र पहुंच गए और स्कॉर्पियो पर ईंटें बरसाईं। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। अफरा-तफरी के माहौल में आरोपी स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

कांग्रेस सांसद ने भी शेयर किया वीडियो
घटना की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस हमले का वीडियो साझा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला
पीड़ित विक्की रोहतक के गांव खेड़ी साध का रहने वाला है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2024 में भी इसी विवाद को लेकर उस पर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। उस मामले में आरोपी जेल गए थे और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीजीआईएमएस थाना रोहतक में इस मामले में देर शाम FIR संख्या 216 दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 109(1), 126, 190, 191(2) और 351(3) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान प्रिंस नांदल (निवासी बोहर), रॉबिन (मोखरा), प्रिंस (करौंथा) और देव के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को बरामद कर लिया है और वाहन मालिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन मुख्य आरोपी अभी फरार हैं।
छात्र संगठनों में रोष, प्रदर्शन की चेतावनी
घटना के बाद छात्र संगठनों में भारी आक्रोश है। INSO के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व लॉ छात्र प्रदीप देशवाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आए दिन बाहरी असामाजिक तत्व कैंपस में घुसकर छात्रों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
छात्र संगठनों ने एसपी रोहतक और विश्वविद्यालय प्रशासन से मुलाकात कर 72 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बावजूद एमडीयू की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी और जानलेवा हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामले ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कड़ी सुरक्षा के दावों के बावजूद बाहरी लोग बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ कैंपस में कैसे घुस रहे हैं।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त