
रुड़की/अनीशा चौहान/- रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।
गौ तस्करी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, बदमाशों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, कलियर थाना पुलिस को गो-तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम रोलहेड़ी के जंगल क्षेत्र में दबिश देने पहुंची। तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध लोग नजर आए, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बाकी बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाश की पहचान नौशाद के रूप में हुई
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान 35 वर्षीय नौशाद, निवासी सिकरौढा, थाना भगवानपुर के रूप में हुई है। नौशाद पर गो-तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल में भी पुलिस अधिकारियों ने नौशाद से पूछताछ की।
फरार बदमाशों की तलाश जारी, इलाके में सर्च ऑपरेशन
फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी बदमाश गो-तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही रुड़की के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने फरार बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली