
भावना शर्मा/- 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सफर को और सुहाना बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने खास तैयारी कर रखी है। भारतीय रेलवे अयोध्या के लिए कई नई ट्रेन शुरू करने जा रहा है जिसका शेड्यूल वो जल्द ही जारी कर सकता है। इसमें एसी से लेकर स्लीपर और जनरल सभी श्रेणी की ट्रेन शामिल होंगी।
बता दें कि मौजूदा समय में अयोध्या के लिए 35 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें रोजाना चलने वाली ट्रेन से लेकर साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। लेकिन 22 जनवरी के बाद जल्द ही मौजूदा ट्रेन के अलावा 37 अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस तरह देशभर के 430 शहरों से कुल 72 ट्रेन का संचालन होगा। सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के लिए अतिरिक्त ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि अधिक से अधिक शहरों को अयोध्या से सीधा जोड़ा जाए।
इन ट्रेन के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को देश के बड़े शहरों से जोड़ने की तैयारी है जिससे कि रामभक्तों का सफर और आसान हो जाए। सूत्रों के मुताबिक, मांग बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों की अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अयोध्या स्टेशन को रिनोवेट किया जा सकता है। नए स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार लोगों को संभालने की क्षमता होगी। ये 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे अभी राज्यों की मदद से ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल पर काम कर रहा है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा