मानसी शर्मा /- देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में दूर्गा पूजा (Durga Puja 2023) को लेकर सांस्कृतिक उत्सवों का दौर जोर पकड़ता जा रहा है। दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने से 11 वर्षीय बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। बच्चे को घायल होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा कि रामलीला कार्यक्रम के दौरान गिरा ढांचा रोशनी के लिए बनाया गया था।
लाल किले के पार्क में हुआ हादसा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटना बीती रात 10 बजे 40 मिनट की है। उसी दौरान घटना के समय बारिश हुई। वहीं लाल किले के 15 अगस्त पार्क में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति ने रामलीला कार्यक्रम चलाया। 15 अगस्त को पार्क में प्रकाश देने वाली एक संरचना अचानक गिर गई। मंच की लाइट गिरने से कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गयी। 11 वर्षीय एक बच्चे को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं और मैदान पर खड़ी एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
11 वर्षीय एक बच्चा हुआ घायल
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं और वे स्वयं घटनास्थल से चले गए। डीसीपी ने बताया कि पहली सूचना रिपोर्ट कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है और अभी जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान कार्यक्रमों को आयोजित करने वालों से आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की थी, जिससे रामलीला मंचन और दुर्गा पूजन के दौरान भारी भीड़ होने पर कोई दुर्घटना न हो।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी