मानसी शर्मा /- देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में दूर्गा पूजा (Durga Puja 2023) को लेकर सांस्कृतिक उत्सवों का दौर जोर पकड़ता जा रहा है। दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने से 11 वर्षीय बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। बच्चे को घायल होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा कि रामलीला कार्यक्रम के दौरान गिरा ढांचा रोशनी के लिए बनाया गया था।
लाल किले के पार्क में हुआ हादसा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटना बीती रात 10 बजे 40 मिनट की है। उसी दौरान घटना के समय बारिश हुई। वहीं लाल किले के 15 अगस्त पार्क में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति ने रामलीला कार्यक्रम चलाया। 15 अगस्त को पार्क में प्रकाश देने वाली एक संरचना अचानक गिर गई। मंच की लाइट गिरने से कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गयी। 11 वर्षीय एक बच्चे को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं और मैदान पर खड़ी एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
11 वर्षीय एक बच्चा हुआ घायल
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं और वे स्वयं घटनास्थल से चले गए। डीसीपी ने बताया कि पहली सूचना रिपोर्ट कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है और अभी जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान कार्यक्रमों को आयोजित करने वालों से आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की थी, जिससे रामलीला मंचन और दुर्गा पूजन के दौरान भारी भीड़ होने पर कोई दुर्घटना न हो।
More Stories
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ
यूपी में गिराई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, तहसीलदार ने दिया आदेश…देना होगा जुर्माना
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’