
वाशिंगटन/शिव कुमार यादव/- इजरायल बंधकों की रिहाई के बदले में गाजा में नए सिरे से युद्ध विराम के लिए तैयार हो गया है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास से नए प्रस्ताव पर सहमत होने का आह्वान करते हुए कहा कि यह संघर्ष को समाप्त करने का सबसे अच्छा और अंतिम मौका है।

बाइडेन द्वारा प्रस्तुत नया प्रस्ताव तीन चरणों में बना है, तथा पिछले प्रस्तावों से अलग है, क्योंकि तीनों चरणों में पक्षकारों के आगे बढ़ने के साथ ही युद्ध विराम जारी रहेगा। पहले चरण के दौरान, छह सप्ताह तक चलने वाले युद्ध विराम के दौरान इजरायली सेना गाजा के आबादी वाले केंद्रों से हट जाएगी तथा बुजुर्ग और महिला बंधकों को सैकड़ों फिलीस्तीनी कैदियों के बदले में दिया जाएगा।

बाइडेन ने कहा कि फिलीस्तीनी नागरिक उत्तरी गाजा सहित गाजा में वापस लौटेंगे तथा 600 ट्रक प्रतिदिन गाजा में मानवीय सहायता के लिए भेजे जाएंगे। दूसरे चरण में, हमास और इजरायल शत्रुता के स्थायी अंत की शर्तों पर बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक बातचीत जारी रहेगी, तब तक युद्ध विराम जारी रहेगा।
तीसरे चरण में गाजा के लिए एक प्रमुख पुनर्निर्माण योजना शामिल होगी। बाइडन ने कहा कि कतर द्वारा हमास को प्रस्ताव भेजा गया है। राष्ट्रपति ने इजरायल में उन लोगों से आह्वान किया जो अनिश्चित युद्ध के लिए दबाव डाल रहे थे कि वे अपना विचार बदल लें। बाइडन ने कहा, मुझे पता है कि इजरायल में ऐसे लोग हैं जो इस योजना से सहमत नहीं होंगे और युद्ध को अनिश्चित काल तक जारी रखने का आह्वान करेंगे। कुछ लोग तो सरकार के गठबंधन में भी हैं।

जानकारी के अनुसार गाजा युद्ध में इजरायल और उग्रवादी हमास आंदोलन के बीच युद्ध विराम की व्यवस्था करने के लिए मिस्र, कतर और अन्य द्वारा मध्यस्थता की गई वार्ता बार-बार रुकी है, दोनों पक्ष प्रगति की कमी के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराते रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि यह युद्ध समाप्त होने और उसके बाद के दिन शुरू होने का समय है। दरअसल, चुनावी वर्ष में बाइडेन पर गाजा संघर्ष को रोकने के लिए काफी दबाव है। यह प्रस्ताव राफा में इजरायली घुसपैठ के हफ्तों और गाजा में मौतों और बंधकों की निरंतर कैद को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर देश और विदेश में नए दबाव के बाद आया है। नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि बाइडेन द्वारा युद्ध विराम योजना का खुलासा करने के बाद इजरायल ने वार्ताकारों को गाजा युद्ध विराम समझौता पेश करने के लिए अधिकृत किया था।
More Stories
विकासपुरी में 5000 वरिष्ठ नागरिकों को मिला आयुष्मान कार्ड, कमलजीत सहरावत ने कहा – यह सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिए बिना विकास संभव नहीं: पंचायत संघ
आरजेएस वेबिनार में प्रो.के जी सुरेश ने कहा “सकारात्मक मानसिकता से विकसित भारत व जगत संभव” .
कानपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात में फ़रार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत