• DENTOTO
  • राज्य तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी झज्जर के लड़के रहे आगे 

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    July 2025
    M T W T F S S
     123456
    78910111213
    14151617181920
    21222324252627
    28293031  
    July 27, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    राज्य तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी झज्जर के लड़के रहे आगे 

    -हितिका खत्री ने हासिल किए दो गोल्ड मेडल, जयवर्धन राव ने हासिल किए तीन गोल्ड -पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विजेता तैराकों को किया सम्मानित। -गुरुग्राम की लड़कियों ने भी कायम रखी बादशाहत

    बहादुरगढ़/- शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में तैराकों ने जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बुधवार को हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी तैराकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने तैराकी इवेंट्स भी देखे और तैराकों की हौसलाफजाई भी की। उन्होंने विजेता तैराकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन झज्जर के जयवर्धन राव ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया। जयवर्धन राव ने 100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक  में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता के सबसे छोटे ग्रुप 6 में झज्जर की  हितिका खत्री ने भी 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। हितिका खत्री ने इससे पहले 50 मीटर फ्री स्टाइल में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड और फरीदाबाद के दर्श सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 200 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के रोहित लाठर ने गोल्ड और फरीदाबाद के देवांश जुल्का ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

    50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक  में झज्जर के ओशो ने गोल्ड और शोभित गिल ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 200 मीटर बटरफ्लाई में फरीदाबाद के दर्श सिंह ने गोल्ड और गुरुग्राम के रिजुल भारद्वाज ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।  सब जूनियर 200 मीटर फ्रीस्टाइल में फरीदाबाद के आरेज आसिफ ने गोल्ड और सोनीपत के इराज सहरावत ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। गुरुग्राम कर जयवीर भसीन ने ग्रुप 6 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड और गुरुग्राम के अवयुक्त शर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किया।  गर्ल्स कैटेगरी के 1500 मीटर फ्री स्टाइल में रोहतक की हर्षिता ने गोल्ड और गुरुग्राम की आद्य शर्मा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 200 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम की इवा गुप्ता ने गोल्ड और फरीदाबाद की नियति जुल्का ने सिल्वर मेडल हासिल किया। गुरुग्राम की सेरेना सरोहा ने 11 से 12 साल उम्र  की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड और अलायका ठाकरान ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम की जोया अग्रवाल ने गोल्ड और प्राप्ति घोष ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 200 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम के स्तुति चैटर्जी ने गोल्ड और गुरुग्राम की समृद्धि वर्मा ने सिल्वर मैडल हासिल किया। 13 से 14 साल की 200 मीटर बटरफ्लाई में सोनीपत की प्रांजल ने गोल्ड और अम्बाला की ओजस्विनी शर्मा ने सिल्वर मैडल हासिल किया है।  प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी झज्जर के लड़कों ने 213 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में अव्वल स्थान बरकरार रखा है। वंही गुरुग्राम की लड़कियों ने भी 408 अंकों के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है।

    कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रतियोगिता एक सफल आयोजन के लिए हरियाणा तैराकी संघ को बधाई दी। तैराकी सुविधाओं में बेहतरी के लिए 11 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की। बाद में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने देशी ढाणी रेस्टोरेंट में दोपहर का भोजन भी किया। हरियाणा तैराकी संघ की तरफ से अनिल खत्री ने मंत्री कृष्णलाल पंवार स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि शुक्रवार से सीनियर वर्ग के मुकाबले शुरू  होंगे। हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल भी शुक्रवार को तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे। बुधवार को तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल शर्मा और ऋषि भारद्वाज भी प्रतियोगिता में पहुंचे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी ,सदस्य सुरेश जून, महेंद्र पहलवान, देशी ढाणी के निदेशक सुनील खत्री ,दिनेश खत्री, बलवान कादयान, सत्यनारायण शर्मा, कोच साई जाधव, प्रकाश कादयान, विकास,  ए के पंडित, पदमपाल, साहिल, हर्ष कौशिक, रविन्द्र, राम ढुल, राम शर्मा, चेतन, अनिल शर्मा, विनोद, विजयपाल, संदीप सिरसा और कृष्ण मुरारी मौजूद रहे।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox