दिल्ली/प्रियंका सिंह/- दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद होने का मामला शुक्रवार को राज्यसभा में भी गरमाया। सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मुद्दे पर चर्चा की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मामले को उठाते हुए न्यायिक जवाबदेही पर सवाल उठाए और सभापति से इसकी तुरंत चर्चा करने की मांग की।
रमेश ने कहा, “आज सुबह हमने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के चौंकाने वाले मामले के बारे में पढ़ा।” उन्होंने इस मामले को लेकर सभापति से एक स्पष्ट प्रतिक्रिया की मांग की और न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के लिए सरकार को आवश्यक निर्देश देने की अपील की।
इस पर, सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें इस बात से परेशानी है कि घटना हुई लेकिन इसका खुलासा तुरंत नहीं किया गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि यह घटना किसी राजनेता, नौकरशाह या उद्योगपति से संबंधित होती, तो उसे तुरंत सार्वजनिक किया जाता। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मामले में पारदर्शी और जवाबदेह प्रतिक्रिया सामने आएगी।
वहीं, एक वरिष्ठ वकील ने इस मुद्दे पर दुख और आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के जज न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास से नकदी बरामद की गई। इसके बाद, उच्चतम न्यायालय ने उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया।
महाभियोग के मामले पर भी सभापति ने बताया कि उन्हें राज्यसभा के 55 सदस्यों से प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, और उन्होंने हस्ताक्षर की सत्यता जांचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।


More Stories
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़