राजस्थान/अनीशा चौहान/- राजस्थान में आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद ग्रुप D की भर्ती ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हाईकोर्ट, जिला न्यायालय और अन्य कानूनी संस्थानों में चपरासी, चौकीदार और सफाईकर्मी जैसे पदों के लिए कुल 53,749 रिक्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए अब तक 24.75 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है और इसके लिए पूरे प्रदेश में 1,286 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ओवरक्वालिफाइड उम्मीदवारों का झुकाव
इस भर्ती में चौंकाने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में ओवरक्वालिफाइड उम्मीदवार भी आवेदन कर रहे हैं। कई आवेदकों के पास पीएचडी, बीटेक, एमबीए और एमएससी जैसी उच्च डिग्रियां हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 75 से 90 प्रतिशत उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता से कहीं अधिक शिक्षित हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकारी नौकरी की स्थिरता, पेंशन सुविधा और नियमित आय ही मुख्य कारण हैं, जिनकी वजह से उच्च शिक्षित युवा भी ग्रुप D पदों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
ग्रुप D पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को हिंदी पढ़ने-लिखने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया के तहत 100 अंकों की परीक्षा होगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक और आरक्षित वर्ग को 40% अंक प्राप्त करने होंगे। चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि में 12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जो बाद में बढ़कर 17,700 से 56,200 रुपये तक हो सकता है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी