
मानसी शर्मा /- इस समय राजस्थानमें 7विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे है। लेकिन इसी बीच, राज्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, देवल उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ मारा है। बताया जा रहा है कि इस सीट से नरेश मीणा नाम के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने SDM अमित चौथरी को थप्पड़ जड़ा है।
किसके पास कितनी सीटें?
बता दें, राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में आज मतदान हो रहा है। जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होने हैं। इन 7 सीटों में से 4 सीटे कांग्रेस के पास है। इसके अलावा 1-1 सीट बीजेपी, बीएपी आरएलपी के पास है।
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों कांग्रेस के जुबैर खान रामगढ़ से और बीजेपी के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण हो रहे हैं। वहीं, बचे 5 निर्वाचन क्षेत्रों में विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। जिसकी वजह से राज्य में उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
बता दें, राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला को झुंझुनू से, हरीश चंद्र मीना देवली-उनियारा से, मुरारी लाल मीना दसाऊ से, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल खींवसर से और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक राजकुमार रोत को चोरासी से चुना गया हैं।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू