मानसी शर्मा /- इस समय राजस्थानमें 7विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे है। लेकिन इसी बीच, राज्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, देवल उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ मारा है। बताया जा रहा है कि इस सीट से नरेश मीणा नाम के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने SDM अमित चौथरी को थप्पड़ जड़ा है।
किसके पास कितनी सीटें?
बता दें, राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में आज मतदान हो रहा है। जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित होने हैं। इन 7 सीटों में से 4 सीटे कांग्रेस के पास है। इसके अलावा 1-1 सीट बीजेपी, बीएपी आरएलपी के पास है।
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों कांग्रेस के जुबैर खान रामगढ़ से और बीजेपी के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण हो रहे हैं। वहीं, बचे 5 निर्वाचन क्षेत्रों में विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। जिसकी वजह से राज्य में उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।
बता दें, राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला को झुंझुनू से, हरीश चंद्र मीना देवली-उनियारा से, मुरारी लाल मीना दसाऊ से, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल खींवसर से और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक राजकुमार रोत को चोरासी से चुना गया हैं।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला