नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान BJP के समारोह में अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर वक्त एक जैसा नहीं होता और हर किसी को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। शनिवार को राजस्थान BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की।
इस मौके पर वसुंधरा राजे ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद कहा। उन्होंने राठौड़ को ईमानदार कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि पार्टी की कमान उनके हाथ में सौंपना सही निर्णय है।
कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति में तीन महत्वपूर्ण बातें हैं – पद, वस्तु और कद। पद और वस्तु हमेशा नहीं रहते, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच नेता का कद बना रहता है। उन्होंने कहा कि राजनीति की राह आसान नहीं होती और इसमें कई झटके लगते हैं, लेकिन पार्टी में रहकर इसके लिए काम करना जरूरी है।
वसुंधरा राजे ने राठौड़ को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संभालना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा नारा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’। अतीत में कई लोग इसे पूरा करने में असफल रहे हैं।”
गौरतलब है कि पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद BJP ने वसुंधरा राजे को झटका देते हुए भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया था। इस चुनाव से पहले ही BJP ने उन्हें किनारे कर दिया था और मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था। उनके समर्थकों के टिकट भी काट दिए गए, जिससे राजनीति में काफी उथल-पुथल मच गई थी। अब उनके द्वारा दिए गए ताजा बयान को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर