नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- ठंड बढ़ने के साथ-साथ दर्द की समस्या भी बढ़ने लगती है और सर्दियों में जोड़ों के दर्द की समस्या लोगों को परेशान करके रख देती है। वहीं आज के दौर में डेस्क जॉब और हर काम के लिए आरामदायक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना आम बात हो गया है। ऐसे में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द भी एक तरह से आम बात ही हो गया है क्योंकि शारीरिक गतिविधियों के बिना शरीर लचीला और फुर्तीला नहीं हो सकता है। हालांकि, जोड़ों में दर्द की और वजह भी हो सकती है। वो अलग बात है कि दवाओं के उपयोग से इस दर्द से कुछ समय के लिए लाभ मिलता है लेकिन इसका प्राकृतिक उपचार योग में भी उपलब्ध है। योगा के कुछ आसनों का नियमित अभ्यास करने से दर्द में जल्द लाभ मिलता है।
खराब लाइफस्टाइल, खान-पान पर ध्यान ना देने की वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या पैदा हो जाती है। जोड़ों में दर्द होने की वजह से आपको कोई भी काम करने में तकलीफ होने लगती है। योग एक्सपर्ट अलका सिंह के अनुसार जोड़ों के दर्द की समस्या को रोजाना योगासन करके दूर किया जा सकता है। योगासन के साथ आप कुछ घरेलू उपायों की भी मदद ले सकते हैं।
प्राणायाम
जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए प्राणायाम
योगासन के साथ-साथ प्राणायाम करना भी बहुत जरुरी है। इसके लिए रोजाना सूर्य नमस्कार, कपालभाति, भ्रामरी, उज्जायी, अनुलोम विलोम , शीतली और शीतकारी अवश्य शामिल करें।
जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए प्रमुख योगासन
त्रिकोणासन
यह आसन टांगो, घुटनों और टखनों रो मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही इससे कमर दर्द से राहत मिलती है।
मंडूकासन
इस आसन को करने से पैंक्रियाज में इंसुलिन बनेगा। साथ ही आपको जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी।
भुजगांसन
इस आसन को रोजाना करने से जोड़ों के दर्द की समस्या दूर हो जाती है।
मर्कटासन
इस आसन को करने से आपके शरीर में मजबूती आएगी। साथ ही वजन कम करने में फायदेमंद होता है।
शलभासन
वजन कम करने के साथ बॉडी को फिट बनाने के लिए शलभासन फायदेमंद होता है। इसे करने से आपकी कमर और पीठ दोनों ही मजबूत बनती है।
उष्ट्रासन
इस आसन को रोजाना कम से 4-5 मिनट करें। इससे आपके जोड़ों का दर्द आसानी से दूर हो जाता है।
मकरासन
इस आसन से पूरे शरीर को लाभ मिलता है।
धनुरासन
यह आसन आपके जोड़ों के दर्द को दूर करने के साथ पीठ को भी मजबूत बनाता है।
अंततः निष्कर्ष यह निकलता है कि यदि नियमित योग का अभ्यास किया जाए तो हमारे शरीर के जोड़ों के दर्द को काफी हद तक कम करके उसे दूर भी किया जा सकता है इसीलिए रोगों से बचने के लिए नियमित योग कर स्वस्थ रहें, मस्त रहें, खुश रहें।
More Stories
12 जनवरी से शुरू होगा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिये किया प्रस्थान
बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की कर सकती है घोषणा…!
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली में माकपा ने दिया ’भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा