-मारपीट मामले में एल्विश यादव को हरियाणा लाएगी गुरूग्राम पुलिस, सेक्टर-53 में है मामला दर्ज

गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- नोएडा पुलिस द्वारा सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद से उसकी मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही है। एल्विश यादव के खिलाफ एक बाद एक केस खुलता जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव को अब गुरुग्राम पुलिस एक मारपीट के मामले में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से हरियाणा लेकर आएगी। उससे यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट से जुड़े केस में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए गाजियाबाद कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी की जा रही है।
बात दें कि 2 दिन पहले नोएडा पुलिस एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े केस में गिरफ्तार कर चुकी है। वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहा है।

वहीं एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 मार्च को गुरुग्राम की एक शॉप में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर से मारपीट की थी। 8 मार्च को मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में एल्विश यादव मैक्सटर्न को थप्पड़ मारते हुए नजर आए। यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एल्विश समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

About Post Author