
द्वारका/अनीशा चौहान/- मेरा युवा भारत मिशन के तहत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण-पश्चिम और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्त्वाधान में दिल्ली सर्किल एवं आन्ट्रप्रनर्शिप यूनिवर्सिटी में सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया। बुधवार को दिल्ली सकिल एवं आन्ट्रप्रनर्शिप यूनिवर्सिटी में सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एनवाईके जिला अधिकारी अंजली चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को दुर्घटना मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। इस मौके पर जागरूकता पोस्टर्स का भी विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर टी एस आई श्री सदानंद शर्मा एवं टी एस आई श्री बलबीन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओ से कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त बनाए। हम पाँच मंत्रों का उपयोग करके सड़क दुर्घटनाओ को रोक सकते है जिसमे हेलमेट व सीट बेल्ट का हमेशा उपयोग करें और नशा करके वाहन न चलायें। डीएसईयू के कॅम्पस निदेशक श्री पंकज लाठियार ने कहा की इन सात दिनों तक सभी स्वयंसेवकों को दिल्ली यातायात पुलिस के आँख और कान बनना है। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्रीमती अंजली चौधरी ने इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रमुख स्थानों पर निरंतर जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक गदाड़े ने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलाई।
राहगीरों को रोक कर समझाए ट्राफिक नियम
मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दिल्ली ट्राफिक पुलिस के सहयोग से द्वारका मोर पॉइंट, उत्तम नगर पूर्वी मेट्रो पॉइंट, नवादा मेटर स्टेशन पॉइंट, सेक्टर वन क्रॉसिंग, सेक्टर 6/7 क्रॉसिंग, सेक्टर 7/9 क्रॉसिंग, द्वारका कोर्ट सेक्टर 10 तथा सेक्टर 19-.20 क्रॉसिंग आदि पर सड़क सुरक्षा साक्षरता अभियान चलाया गया। सीट बेल्ट एवं हेलमेट पहनने को राहगीरों को प्रेरित किया गया। टी एस आई ने कहा कि ओवरस्पीड के साथ मोबाईल पर बात करना सीधे तौर पर जान को जोखिम मे डालने जैसा है। स्वयंसेवक पोस्टर्स के माध्यम से भी राहगीरों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे। अभियान में सुरेन्द्र बोकेन, धनपत सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली