नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- रविवार को दिल्ली के राजघाट में विवेकानंद यूथ कनेक्ट के तत्वावधान में आयोजित यमुना सस्टेनेबिलिटी रन में राजधानी और आसपास के शहरों के धावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिटनेस, स्वस्थ जीवनशैली और यमुना नदी के संरक्षण के संदेश से जोड़ना था।

कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से फ़्लैग ऑफ़ के लिए उपस्थित रहे: एशियन मैराथन चैंपियन डॉ. सुनीता गोदारा, चिदानंद सरस्वती (परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश), लोकेश मुनि (जैन गुरु), डॉ. राजेश (विवेकानंद यूथ कनेक्ट), और दीपक छिल्लर (Fit India Ambassador)। इन गणमान्य व्यक्तियों ने धावकों को प्रोत्साहित किया और फिटनेस तथा पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने बनाया रिकॉर्ड
इस आयोजन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के लगभग 45 धावकों ने भाग लिया और कई कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
21 किमी हाफ मैराथन (पुरुष वर्ग) – देवेन्द्र किशोर प्रसाद ने प्रथम स्थान हासिल किया।
21 किमी हाफ मैराथन (महिला वर्ग) – सीमा रावत ने प्रथम और माधवी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
21 किमी ओपन कैटेगरी – नूर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बहादुरगढ़ का गौरव बढ़ाया।

इसके अलावा धर्मवीर सैनी, सुनील कुमार, राजेश, संजीव, कपिल, विनोद, अमित, संदीप, लविन, नवीन, अजय, अनजीत और कुसुम ने भी अपनी बेहतरीन दौड़ से पूरे आयोजन में अपनी अलग छाप छोड़ी।
पेसर की भूमिका और सामूहिक योगदान
दौड़ के दौरान टीम के कई धावकों ने पेसर की जिम्मेदारी निभाई, जिससे सैकड़ों प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद मिली। दीपक छिल्लर और रविंद्र दहिया – 10 किमी , गुलाब सिंह – 21 किमी , किरण छिल्लर – 5 किमी

अन्य उपलब्धियां और संदेश
इसी दौरान नोएडा में आयोजित एक अन्य रन में ललिता पांडे ने 10 किमी दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया। आयोजकों ने बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को उनके सामूहिक योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उनकी उपस्थिति ने न केवल खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया