
पंजाब/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोहाली में बड़े साइबर क्राइम रैकेट का पर्दाफाश किया है। पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम डिवीजन ने 24 घंटों के दौरान मोहाली में 2 फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए 155 को काबू कर लिया है। पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान वी. नीरजा, एडीजीपी स्टेट साइब्रक क्राइम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम डिवीजन ने 2 फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कॉल सैंटरों में 150 से 200 कर्मचारी करते थे, जिनमें से ज्यादातर गुजराती हैं। पुलिस ने रेड करके इनमें से 155 कर्मचारियों को राउंडअप कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से 18 को पुलिस हिरासत में ले लिया गया और 137 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पंजाब पुलिस बताया कि इन कॉल सेंटर में विदेशों में बैठे लोगों से ठगी मारी जाती थी। ये लोगों से कस्टमर केयर बनकर सम्पर्क करते थे। इसके बाद ऑनलाइन लोन व ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के नाम ठगी करते थे। पहले ये लोगों को एक लिंक भेजते थे फिर उसे खोलने के लिए कहा जाता था जिसके लोगों से ठगी कर ली जाती थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनसे भारी संख्या में मोबाइल फोन सहित 79 कम्प्यूटर व 206 लैपटॉप बरामद किए गए हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि फेज-7 और फेज-8 बी से संचालित दोनों कॉल सेंटर दूसरे देशों में रहने वाले लोगों को कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए रखरखाव सेवाएं प्रदान कर रही थीं और फिर उन्हें उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा रहा था। पुलिस ने मोहाली के राज्य साइबर सेल थाने में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू