-आरोपी लड़कियों में से 3 को दिल्ली पुलिस और एक को सोनीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/द्वारका/शिव कुमार यादव/- हरियाणा के सोनीपत में एक साइबर ठगी के मामले में दिल्ली के मोहनगार्डन में आई सोनीपत की सीआईए-1 पुलिस की पुलिस टीम को मोहन गार्डन के एक फ्लैट से छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 1.3 किलोग्राम हेरोइन मिली है। जिससे द्वारका पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से चार लड़कियों को गिरफ्तार किया है। चारों लड़कियां साइबर ठगी और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाई गई हैं। सीआईए वन की शिकायत पर दिल्ली के मोहन गार्डन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया और एक लड़की को सोनीपत पुलिस ने साइबर ठगी में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शहर के देव नगर के रहने वाले अनिल कुमार के पास 5 अक्टूबर को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग से बताया था। उसने पीड़ित को कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए डेटा वेरीफाई कराना होगा। फोन करने वाली युवती ने उनकी जन्मतिथि और पैन नंबर बताकर उन्हें विश्वास में ले लिया और ओटीपी नंबर पूछ लिया इसके बाद हाउसिंग डॉट कॉम पर उनके साथ 1,41,569 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस मोबाइल से ठगी की गई थी उसमें अब दूसरा नंबर डालकर चलाया जा रहा था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पाया कि यह दिल्ली में चल रहा था।
इसके लिए सीआईए वन की टीम इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिल्ली गई। उनके साथ में सिटी थाना पुलिस की टीम भी थी।
दिल्ली से मोहन गार्डन थाना पुलिस की टीम को साथ लिया गया। संयुक्त टीम ने मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारा वहां से चार लड़कियां कीर्ति, किरण, प्रीति और शिवानी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब फ्लैट की तलाशी ली तो उसमें साइबर ठगी के लिए कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। पुलिस द्वारा वहां से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की गई। पुलिस को तलाशी के दौरान फ्लैट से 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने चारों लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के बाद सोनीपत पुलिस की शिकायत पर मोहन गार्डन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की शिकायत दर्ज की। इस आरोप में किरण, प्रीति और शिवानी को मोहन गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि सोनीपत पुलिस ने कीर्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए अब प्रीति, किरण और शिवानी को सोनीपत पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेगी और कीर्ति को दिल्ली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आयेगी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में कीर्ति ने बताया कि वह चारों ही साइबर ठगी व मादक पदार्थ तस्करी करती थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपितों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में सीआईए वन की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए