पटना/उमा सक्सेना/- मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। वारदात के बाद से प्रशासन ने पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस कैंप लगाकर स्थिति पर नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी, कई प्राथमिकी दर्ज
हत्या प्रकरण में अब तक कुल 80 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। गिरफ्तारियों में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम जैसे कई नाम शामिल हैं। पटना पुलिस ने इस घटना से संबंधित चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिए गए थे, जबकि एक एफआईआर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज की। इसके अलावा एक और मामला पंडाकर में दर्ज हुआ है, जिसमें राजद प्रत्याशी वीणा सिंह के काफिले पर हमले का आरोप लगाया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिला गोली या वाहन दुर्घटना का सबूत
दुलारचंद यादव के परिवार की ओर से लगाए गए गोली मारने और वाहन से कुचलने के आरोपों के विपरीत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद की पसलियां और कोहनी की हड्डी टूटी थी, जिससे उनके दोनों फेफड़े फट गए थे। यही कारण रहा कि उनकी छाती में रक्त जम गया और हृदयगति रुक गई। जांच टीम अब फोरेंसिक रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल के वीडियो फुटेज के आधार पर केस की गहराई से पड़ताल कर रही है।
सीआईडी ने संभाली जांच की कमान
राज्य पुलिस के साथ-साथ अब सीआईडी भी मामले की जांच में सक्रिय हो गई है। टीम सबूतों की वैज्ञानिक जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना की असली पृष्ठभूमि क्या थी। साथ ही, सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों पक्षों के बीच बढ़ा तनाव
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका आरोप है कि राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है। वहीं, मृतक दुलारचंद के परिवारजन आरोपी को फांसी देने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस कारण पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। प्रशासन ने पैरा-मिलिट्री फोर्स को तैनात कर हालात नियंत्रित रखने के निर्देश दिए हैं।
अनंत सिंह ने कहा- राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया
जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी और बाहुबली छवि वाले अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह की साजिश का हिस्सा है। अनंत सिंह ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और जनता इस साजिश को समझ चुकी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित