मानसी शर्मा /- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है। वहीं गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर है। भले ही दोनों टीम इंडिया में एक साथ नजर आते हो। लेकिन एक समय पर दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ थे। वहीं, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन दोनों दिग्गजों और दुश्मनों को आमने-सामने बैठाकर इंटरव्यू लिया है।
इंटरव्यू की शुरुआत में टीम इंडिया के कुछ यादगार पल
BCCI ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में खेली गई पारी को दिखाया गया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने इस पारी में साथ में खेला था। फिर 28 साल बाद टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का जश्न दिखाया गया है। इसके बाद इंटरव्यू की शुरुआत होती है।
गौतम गंभीर ने याद किए पुराने पल
इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया में आपकी सीरीज बंपर रही थी, जहां आपने ढेर सारे रन बनाए और उससे आप उस जोन में आए। मेरे लिए, यह बिल्कुल वैसा ही था, जब मैंने नेपियर में खेला था। अगर मैं वापस देखता हूं कि क्या मैं एक बार फिर ढाई दिन के लिए बल्लेबाजी कर सकता हूं?
मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा कभी ऐसा कर सकता था। मैं उसके बाद अपनी जिंदगी में कभी उस जोन में नहीं रहा। इसलिए मैं महसूस कर सकता हूं कि उस जोन में होने का एहसास कितना शानदार है। मुझे उम्मीद है कि आपने उसका एहसास कई बार किया है,जो मेरे था।’
विराट कोहली ने क्या कहा?
इसके बाद विराट कोहली ने कहा, ‘लेकिन जब आप बैटिंग कर रहे थे और आपकी विरोधियों से कुछ बहस हुई। तो क्या आपने कभी सोचा कि इससे आप उस जोन से बाहर जा सकते हैं और आप आउट होने लगे या फिर आपने खुद को और ज्यादा मोटिवेटेड स्पेस में रखा।’ इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि ‘आपके मुझसे ज्यादा विवाद हुए हैं।’ इतना सुनते ही कोहली हसंने लगते हैं। फिर गंभीर कहते हैं, ‘आप मुझसे बेहतर इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।’
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी