
मानसी शर्मा /- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है। वहीं गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर है। भले ही दोनों टीम इंडिया में एक साथ नजर आते हो। लेकिन एक समय पर दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ थे। वहीं, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन दोनों दिग्गजों और दुश्मनों को आमने-सामने बैठाकर इंटरव्यू लिया है।
इंटरव्यू की शुरुआत में टीम इंडिया के कुछ यादगार पल
BCCI ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में खेली गई पारी को दिखाया गया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने इस पारी में साथ में खेला था। फिर 28 साल बाद टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का जश्न दिखाया गया है। इसके बाद इंटरव्यू की शुरुआत होती है।
गौतम गंभीर ने याद किए पुराने पल
इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया में आपकी सीरीज बंपर रही थी, जहां आपने ढेर सारे रन बनाए और उससे आप उस जोन में आए। मेरे लिए, यह बिल्कुल वैसा ही था, जब मैंने नेपियर में खेला था। अगर मैं वापस देखता हूं कि क्या मैं एक बार फिर ढाई दिन के लिए बल्लेबाजी कर सकता हूं?
मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा कभी ऐसा कर सकता था। मैं उसके बाद अपनी जिंदगी में कभी उस जोन में नहीं रहा। इसलिए मैं महसूस कर सकता हूं कि उस जोन में होने का एहसास कितना शानदार है। मुझे उम्मीद है कि आपने उसका एहसास कई बार किया है,जो मेरे था।’
विराट कोहली ने क्या कहा?
इसके बाद विराट कोहली ने कहा, ‘लेकिन जब आप बैटिंग कर रहे थे और आपकी विरोधियों से कुछ बहस हुई। तो क्या आपने कभी सोचा कि इससे आप उस जोन से बाहर जा सकते हैं और आप आउट होने लगे या फिर आपने खुद को और ज्यादा मोटिवेटेड स्पेस में रखा।’ इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि ‘आपके मुझसे ज्यादा विवाद हुए हैं।’ इतना सुनते ही कोहली हसंने लगते हैं। फिर गंभीर कहते हैं, ‘आप मुझसे बेहतर इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।’
More Stories
नजफगढ़ में एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन पर लगाया जागरूकता कैंप
chat roulette random skype with janice griffith squirting
नगर निगम भंग कर सफाई बोर्ड बनाए सरकार-पंचायत संघ
नजफगढ़ के सैनिक एन्क्लेव में स्कार्पियो कार ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, हालत गंभीर
सच्चे भारत रत्न थे मनोज कुमार : विद्यार्थी
8 अप्रैल से शुरू हुआ पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण