पटना/उमा सक्सेना/- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मैट्रिक, इंटर और अन्य बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तारीखों से जुड़ा वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करने जा रही है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर इस महत्वपूर्ण घोषणा को आधिकारिक रूप से साझा करेंगे।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बिहार बोर्ड पिछले कई वर्षों से निर्धारित समय पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं कदाचारमुक्त और पारदर्शी माहौल में आयोजित कर रहा है। वार्षिक कैलेंडर जारी होने से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों को परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक स्पष्ट दिशा मिलेगी और पूरे शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नई सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि बिहार में होने वाली सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित हों और उनके परिणाम भी निर्धारित अवधि में घोषित किए जाएं। इससे छात्रों के सामने मौजूद अनिश्चितता खत्म होगी और वे अधिक आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई तथा भविष्य की योजनाओं को आगे बढ़ा सकेंगे।
परीक्षा कैलेंडर जारी होने के बाद 2026 की सभी परीक्षाओं के आयोजन, मूल्यांकन और परिणाम प्रकाशन को लेकर पूरे सिस्टम को पहले से ही व्यवस्थित कर लिया जाएगा। बिहार बोर्ड के अनुसार, यह कदम छात्रों के हित में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित