
मानसी शर्मा /- वॉट्सऐपअपने यूजर्स को लेकर काफी एक्टिव रहता है। समय-समय पर नए फीचर्स भी लेकर आता रहता है। इसी के साथ अब मेट्रो टिकट खरीदने के लिए आपका लंबी लाइन में लगने का झंझट खत्म, बस वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजने भर से आपका काम हो जाएगा। जी हां, मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) जो शहर में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर मेट्रो सेवा संचालित करती है, ने गुरुवार को ‘वॉट्सऐप पर ई-टिकट’ सुविधा शुरू की है। मुंबई मेट्रो वन वॉट्सऐप पर ई-टिकट की पेशकश करने वाला दुनिया का पहला एमआरटीएस (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) है, इसने एक रिलीज में इस बात का दावा किया है।
वॉट्सऐप से मिला मेट्रो टिकट वॉट्सऐप और बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पार्टनरशिप का ऐलान किया है। जिसमें कहा जा रहा है कि पार्टनरशिप के तहत नम्मा मेट्रोकी वॉट्सऐप चैटबॉट बेस्ड QR टिकटिंग सर्विस शुरू हुई है। चैटबॉट यूपीआईसे इंटीग्रेटेड है। इसकी मदद से नम्मा मेट्रोयूजर्स ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। ना सिर्फ टिकट बल्कि यूजर्स अपने मेट्रो कार्ड को भी इस चैटबॉट की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं।वहीं कॉर्पोरेशन ने बताया कि उनका चैटबॉट इंग्लिश और कन्नड दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
ऐसे करें इस्तेमाल
बता दें कि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको BMRCL के आधिकारिक वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर +91 8105556677पर Hi भेजना होगा। यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्जिंग मेट्रो ट्रैवल पास खरीद सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स सिंगल जर्नी टिकट भी खरीद सकते हैं। इनकी पेमेंट भी वॉट्सऐप की मदद से की जा सकती है। इस साल की शुरुआत में मुंबई मेट्रो ने भी ई-टिकट ऑन वॉट्सऐप सर्विस शुरू की है।
इतने लाख लोगों को मिलेगा फायदा
2014 से परिचालित, वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मुंबई में पहला मेट्रो मार्ग है। मुंबई मेट्रो वन में रोजाना 2,60,000 लोग सवार होते हैं। MMOPL ने यह भी दावा किया कि उसने बैंक कॉम्बो कार्ड, मोबाइल क्यूआर टिकट और लॉयल्टी प्रोग्राम जैसे कई तकनीकी इनोवेशन को अपनाया है।
अब 10 करोड़ यूजर्स को मिलेगी वॉट्सऐप की ये सुविधा
वॉट्सऐप ने हाल ही में घोषणा की कि वह भारत में अपनी पेमेंट सर्विस का विस्तार 100 मिलियन (10 करोड़) यूजर्स तक करेगा। यह सेवा पहले 40 मिलियन (4 करोड़) उपयोगकर्ताओं तक सीमित थी, हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अब इसकी सीमा बढ़ाकर 100 मिलियन कर दी है। हालांकि यह छूट वॉट्सऐप के लिए राहत की बात है, फिर भी यह भारत में सेवा के विकास में बाधा उत्पन्न कर सकती है क्योंकि देश में इसके 500 मिलियन (50 करोड़) से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा