देहरादून/अनीशा चौहान/- आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाट काली मंदिर, देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से परियोजना में उपयोग हो रही अत्याधुनिक तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। उन्होंने इस परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून की यात्रा का समय मात्र दो से ढाई घंटे रह जाएगा, जिससे यात्रियों के आवागमन में काफी सुविधा होगी और चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस परियोजना से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके माध्यम से पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
परियोजना के अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और उनकी प्राकृतिक आवाजाही को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। यह परियोजना इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन का एक आदर्श उदाहरण है।
More Stories
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
बदायूं की शम्सी जामा मस्जिद-नीलकंठ महादेव मंदिर विवाद पर आज कोर्ट में सुनवाई