
देहरादून/अनीशा चौहान/- 38वें राष्ट्रीय खेल में लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा शुभंकर ‘मौली’ राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद सीएम आवास पहुंचा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में मौली का स्वागत किया। राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर प्रतीक ’मौली’ (मोनाल पक्षी) देशभर में चर्चा का केन्द्र रहा है।

उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली राज्य के हर जनपद में भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल के दौरान मौली की सक्रियता ने सबका दिल जीतने का कार्य किया। उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी मोनाल की विशिष्टता से देशभर के लोग परिचित हुए।
38वें राष्ट्रीय खेल ने उत्तराखण्ड को देवभूमि और वीरभूमि के साथ ही खेल भूमि के रूप में नई पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में खेल इन्फ्रास्टक्चर का तेजी से विकास और नई खेल नीति के परिणाम स्वरूप राज्य के खिलाड़ियों द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर 103 पदक हासिल कर देशभर में शीर्ष सात राज्यों की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड 25वें स्थान पर था। उत्तराखण्ड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेल ग्रीन गेम्स, ई-वेस्ट से बनाये गये मेडल और पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम से पौध रोपण के लिए भी याद किया जायेगा।
More Stories
Nazafgarh metro 1 to 15 may 2025 PDF
एक देश, एक चुनाव से मजबूत होगा लोकतंत्र – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रामनगर में बाइक एक्सीडेंट से एक युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
पंचकेदारों में द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट खुले, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
CPEC का अफगान विस्तार: चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए त्रिपक्षीय सहयोग की शुरुआत
नारायणपुर मुठभेड़ में बड़ी सफलता, टॉप नक्सली कमांडर ढेर, एक जवान शहीद