राशिफल/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/ – राशिफल के अनुसार आज का दिन यानि 31 जुलाई 2024,बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है। ग्रहों की चाल के अनुसार आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप ऊर्जावान और शांत महसूस करेंगे। वहीं मकर राशि के जातकों का आज के दिन आलस्य अधिक रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इसके साथ ही जानते हैं आज का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है और क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को आज किसी भी निर्णय को अपने बुद्धि विवेक से लेना होगा। व्यक्तिगत मामलों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। आज आप भावनात्मक मामलों में सकारात्मकता बनाए रखें तो ये आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे जातकों को अपने पार्टनर की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना मिल सकती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को आज किसी की कही-सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। नौकरी कर रहे जातकों के कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। आज के दिन आपको विनम्रता व विवेक से काम लेना होगा। यदि किसी बात पर आपको क्रोध आए, तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा। वाणी की सौम्यता आज आपको मान सम्मान दिला सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी काफी समस्याएं हल होंगी। आपका कोई खास दोस्त आपसे मदद मांग सकता है, और आप खुशी से उसकी मदद करेंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपका कोई दोस्त आपको धोखा दे सकता है, जिसे आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करके पहचानना होगा। नौकरी कर रहे जातकों के साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। बाहरी लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन उत्तम है। यदि संपत्ति लेने की योजना है तो उसमें आप सफल होंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों के साथ किसी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। यदि आपने जीवनसाथी के लिए किसी नए व्यवसाय को शुरू करने का सोचा है,तो अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। घर में आज मेहमान आने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करें। व्यापार करने वाले जातकों के कारोबार में तेजी आने से आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ने से आपको खुशी होगी। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। पूर्व की लंबित पड़ी योजनाओं को फिर से शुरू कर सकते हैं। आज आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। पूर्व में की गई गलती से आपको सबक लेना होगा। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज है,तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों का आज का दिन सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपकी धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी। परिवार के किसी सदस्य के करियर से संबंधित फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। फालतू के बढ़ते खर्चों से आप परेशान रहेंगे। हर क्षेत्र में आपको अपने परिजनों का पूरा समर्थन मिलेगा। यदि किसी योजना में निवेश कर रहे हैं तो पूरी जानकारी लेकर ही निवेश करें। जो जातक धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े हैं,उन्हें नाम व शोहरत कमाने का मौका मिलेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार करने वाले जातकों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिससे वे अत्यधिक प्रसन्न रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को सलाह देने से बचना होगा। नौकरी कर रहे जातक कार्यक्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। कुछ कार्यों को अपने अधिकारियों के नेतृत्व में करना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। व्यापार करने वाले जातकों के व्यापार में उछाल आएगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में शांत रहेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीति के क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे जातकों को कोई पद मिल सकता है। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। आज आप किसी प्रकार के वाद विवाद में ना पड़ें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातक धर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भविष्य के लिए बनाए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल से मेहनत करेंगे। शिक्षा ग्रहण कर रहे जातकों की किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं। अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी स्वास्थ्य समस्या में सुधार हो सकता है। घर पर कोई छोटी पार्टी का आयोजन करेंगे, जिससे घर का माहौल सुखमय रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा। घर के कार्यों को पूरा करने के चलते आज व्यस्त रहेंगे। किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें। अपने से बड़ों की बात सुने और उनकी बात का मान रखें,तभी आप कुछ अच्छे काम कर सकेंगे। नौकरी कर रहे जातकों के कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी। व्यापार करने वाले जातक व्यवसाय में सूझबूझ से आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे जातकों के साथी का प्रेम और गहरा होगा और वह घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में आपको सामंजस्य बनाए रखना होगा। व्यापार करने वाले जातकों को व्यवसाय में अधिक लाभ मिलेगा। किसी भी कार्य को कल पर टालने से बचें,अन्यथा समस्या हो सकती है। यदि साझेदारी में व्यापार करते हैं तो अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी दूसरे व्यक्ति के बीच बोलने से बचें, अन्यथा अधिकारी नाराज हो सकते हैं। यदि अपने बनाए बजट के हिसाब से चलेंगे,तो बचत करने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा,नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है। घर में आप अपने परिवार के सदस्यों का भरोसा जीत सकते हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी