नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका दक्षिण थाना पुलिस ने अपने मालिक के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 3 लाख 25 हजार 990 रुपये निकालने वाले आरोपी नौकर को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे दबोचने में सफलता हासिल की।
कैसे सामने आया मामला
15 नवंबर 2025 को द्वारका दक्षिण थाने में चोरी और धोखाधड़ी की सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के बड़ी रकम निकाल ली गई है। जब उसने किसी भुगतान के लिए ट्रांजैक्शन करने की कोशिश की तो खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक जाने पर पता चला कि उसके खाते से 3,25,990 रुपये उसके ही नौकर मुन्ना कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस लेनदेन के बाद से आरोपी का मोबाइल फोन बंद आ रहा था और वह काम छोड़कर फरार हो गया।
जांच और पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए द्वारका दक्षिण थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह के नेतृत्व में और एसीपी द्वारका किशोर कुमार रेवला की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल प्रवीण यादव, धीरज, कुलदीप और भूषण प्रसाद शामिल थे। टीम ने बैंक रिकॉर्ड, तकनीकी साक्ष्यों और आरोपी के संभावित ठिकानों की जांच शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद 4 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिमला, हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ है। इसके बाद तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय स्तर पर सत्यापन करते हुए पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी मुन्ना कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह जानता था कि उसके मालिक के खाते में बड़ी रकम रहती है। बैंक में नेट बैंकिंग एक्टिवेट कराने के दौरान उसने मालिक का यूजर आईडी, पासवर्ड और मोबाइल लॉक देख लिया था। इसी जानकारी का दुरुपयोग करते हुए उसने चुपके से खुद को लाभार्थी के रूप में जोड़ लिया और खाते से पूरी रकम ट्रांसफर कर ली। इसके बाद उसने बैंक से आए मैसेज डिलीट कर दिए और काम छोड़कर फरार हो गया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने पूरी रकम जुए में गंवा दी।
आरोपी की पहचान और केस डिटेल
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुन्ना कुमार पुत्र विनोद मुखिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी पूर्वी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है। वह बेरोजगार और अविवाहित है। इस मामले में उसके खिलाफ ई-एफआईआर संख्या 80108575/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से नहीं पाया गया है।
पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया