
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के साप्ताहिक मंगलबाजार में चाकूबाजी की एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। मामला मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था जो एक गंभीर वारदात में बदल गया। मामले में 12 आरोपियों ने 4 कारपेंटर का काम करने वाले लोगों को चाकू मारकर बूरी तरह से घायल कर दिया। घायलों का ईलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही करते हुए अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकि की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।


मिली जानकारी के अनुसार रईस, जुनैद, सावन और साबिर जो कारपेंटर का काम करते है। मंगलवार को नजफगढ़ के ढांसा रोड़ पर लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाजार में घरेलु सामान खरीदने गये थे। वहां भीड़ में पीड़ितों में से एक व्यक्ति का कंधा आरोपियों में से एक को लग गया जिसकारण मामूली कहासुनी के बाद मामला खत्म हो गया। लेकिन जैसे ही चारों पीड़ित सामान खरीदकर घर जाने लगे तो 12 लोगों ने उन पर चाकुओं व डंडों से हमला कर दिया। और चारों को बुरी तरह से चाकू मारकर घायल कर दिया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और जब तक पुलिस मौके पर पंहुची तब तक सारे आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए आरटीआर अस्प्ताल भेज दिया लेकिन वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे सफदरजंग अस्पताल रेफर का दिया। फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में चारो पीड़ितो का ईलाज चल रहा है।

इसके बाद बाबा हरिदास थाना पुलिस एसएचओ बलराम बेनिवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों अर्जुन, कार्तिक, साजिद व एक जिसका नाम अभी गुप्त है को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि बाकि के आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ