नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- मानव स्थली स्कूल के टेबल टेनिस के खिलाडीयों का राष्ट्रीय सीबीएसई 2023 में दबदबा रहा। मानव स्थली स्कूल की टीमों ने प्रतियोगिता में 15 में से 10 वर्गों में पदक जीते है। 9 से 13 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय सीबीएसई टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 का आयोजन श्री प्रकाश सिनर्जी स्कूल, पेद्दापुरम में किया गया।

राष्ट्रीय सीबीएसई टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 में कुल 15 पदको में से मानव स्थली स्कूल ने 6 स्वर्ण और 4 कांस्य पदकों सहित कुल 10 पदक अपनी झोली में डाले। अंडर 19 गर्ल्स टीम ने जहाँ गोल्ड जीता, वही अंडर 17 में बॉयज एवं गर्ल्स दोनों टीमों ने गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया। अंडर 14 में गर्ल्स टीम ने कास्य पदक अपने नाम किया।
सिंगलस में अंडर 17 गर्ल्स में अवीशा ने गोल्ड जीता, बॉयज में सुधांशु ने कास्य पदक पक्का किया। अंडर 19 गर्ल्स में प्रिठोकी ने कास्य जीता, अंडर 14 गर्ल्स में धानी ने भी कास्य पदक जीता। स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों द्वारा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन करने पर बधाई दी है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए