नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी के एरिया में हुई हत्या की एक वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को गांव मांडौठी निवासी एक युवती की गोली मारकर हत्या करने व एक महिला पर जान से मारने की नियत से फायर करने के एक मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपी ने आपसी घरेलू विवाद के चलते गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या व अपनी पत्नी को घायल करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस विभाग जिला सोनीपत में तैनात आरोपी ने घरेलू कलह को लेकर सरकारी पिस्टल का दुरुपयोग करते हुए फायर करके हत्या व जानलेवा हमला करने की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की सूचना पर मौका पर पहुंची स्थानीय पुलिस की एक टीम ने आरोपी को हथियार सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना प्रबन्धक आसौदा निरीक्षक बाबूलाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक प्रीतम कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया गया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि आरोपी ने गांव मांडोठी में अपने घर पर फायर करके हत्या व हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मांडोठी के एरिया में स्थित एक मकान में फायर करने की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्परता से मौका पर पहुंची। जहां पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को हाथ में पिस्टल लिए काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संतराम निवासी गांव मांडोठी जिला झज्जर के तौर पर हुई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया। आरोपी के कथन अनुसार उसने आपसी घरेलू कलह के चलते फायर करके अपनी बेटी की हत्या व अपनी पत्नी को घायल करने की वारदात को अंजाम दिया था। मृतक युवती एवं घायल महिला को सिविल हॉस्पिटल झज्जर बहादुरगढ़ पहुंचाया गया। जहां से घायल महिला को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। उपरोक्त वारदात की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तत्परता से मौका पर पहुंचकर हर संभव कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार व सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए सरकारी पिस्टल को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।
-गोली मारकर की थी बेटी की हत्या व पत्नी को कर दिया था घायल
-पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार किया बरामद
More Stories
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नीरज बवानिया गैंग के दो बदमाश दबोचे
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार