द्वारका/शिव कुमार यादव/- प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ होने वाले पूर्ण महाकुंभ की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। महाकुंभ मेले में आने वाले करोड़ों तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए कई सामाजिक संस्थाएँ आगे आईं हैं। इनमें इस्कॉन द्वारका व अडाणी ग्रुप, इस्कॉन कुंभ टीम के साथ मिलकर मुख्य रूप से भोजन की सेवा में अपना योगदान देगें। गौरतलब है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पहला अमृत स्नान है। हर अमृत स्नान के दिनों में अडाणी के साथ मिलकर इस्कॉन द्वारका प्रतिदिन 2 लाख तीर्थयात्रियों को भोजन कराएगा। यह सेवा अमृत स्नान से दो दिन पहले लगभग 11 जनवरी से शुरू होगी और एक दिन बाद तक लगभग फरवरी माह के अंत तक जारी रहेगी। लगभग 50 दिनों तक समर्पित इस सेवा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि इन पवित्र दिनों के दौरान करोड़ों तीर्थयात्रियों को भोजन की कोई असुविधा न हो और पुण्य लाभ के साथ-साथ उन्हें भरपूर पोषण भी मिल सके।
कुंभ मेले में इस उदार सेवा के लिए इस्कॉन द्वारका व अडाणी समूह अत्यंत उत्साहित हैं। इस सेवा के पीछे इन दोनों संस्थाओं का यही उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम करोड़ों तीर्थयात्रियों के लिए एक यादगार, सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव हो। देश-विदेश से आए श्रद्धालु मेले के यादों को अपने जीवन में सालोंसाल सँभाल कर रख सकें। यह भोजन सेवा सफाई कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी जो मेला परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान देते हैं।
वहीं इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, जो मेले के दौरान प्रतिदिन 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को लाने ले जाने में सहायक होंगे। इसके अतिरिक्त अडाणी ग्रुप ने विशाल मेला मैदान में छोटे बच्चों वाली माताओं, बुजुर्ग तीर्थयात्रियों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरामदायक और सुलभ परिवहन सुनिश्चित करने के लिए ‘गोल्फ कार्ट’ (छोटी बग्गी) सेवाओं को भी प्रायोजित किया है।
ज्ञात हो कि इस्कॉन कुंभ टीम द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आवास की व्यवस्था भी की गई है। सनक सनातन प्रभु के मार्गदर्शन में इस्कॉन कुंभ टीम की ओर से 3,000 से अधिक भक्तों के लिए ठहरने की सुविधा व्यवस्थित की है। साथ ही यहाँ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें जीवंत हरिनाम संकीर्तन, भक्ति नृत्य और प्रवचन सम्मिलित हैं, जो करोड़ों तीर्थयात्रियों को दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करते हैं। मेले के विशेष आकर्षणों में दैनिक बैलगाड़ी हरिनाम संकीर्तन भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हरे कृष्ण महामंत्र का मंत्रोच्चार और भक्तों द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा जो एक जीवंत जुलूस के रूप में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए आध्यात्मिक आनंद और भक्ति के प्रचार-प्रसार के प्रति इस्कॉन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे तीर्थयात्रियों में आपसी विश्वास और एकता की सामूहिक भावना को बढ़ावा मिलता है।
इस संबंध में इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष श्री गौर दास का कहना है कि “महाकुंभ के इस पवित्र अमृत स्नान के दिनों में तीर्थयात्रियों की उदार सेवा करना इस्कॉन द्वारा कुंभ मेले में भक्ति का प्रचार करने के मिशन को दर्शाता है। इस कार्य में अडाणी ग्रुप का व्यापक समर्थन और सनक सनातन प्रभु के नेतृत्व में इस्कॉन कुंभ टीम द्वारा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करना सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को एक दिव्य आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति प्रदान करना है।”
More Stories
दिल्ली एनसीआर अभी और बढेगी सर्दी, गिरेगा पारा; आईएमडी की चेतावनी
बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नही करेगा सुप्रीम कोर्ट
द्वारका जिला में अवैध हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली चुनाव में ’अफजल गुरू’ की एंट्रीः पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने फिर पूछा आतिशी से सवाल
दिल्ली पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भारत में फैलने लगा HMPV वायरस, बेंगलुरु में पहले मामले की पुष्टि