नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- महर्षि दयानन्द व्यायामशाला के संचालक खलीफा भगत स्वरूप के अकस्मात निधन के कारण व्यायामशाला में कामकाज व उसके प्रबंधन को लेकर सवाल उठाये जा रहे है। जिसके लिए व्यायामशाला के कोच व पहलवानों के साथ-साथ नजफगढ़ देहात के खिलाड़ियों व सामाजिक संस्थाओं, गउषाला के प्रंबंधकों ने बैठक का आयोजन कर इस विषय पर चर्चा की।
इस मौके पर बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक व व्यायामशाला के पूर्व षिष्य रह चुके नफेसिंह राठी ने कहा कि व्यायामशाला का प्रशासक मंडल व खिलाड़ी इस बात को भली-भांति जानते है कि अब व्यायामशाला का प्रबंधन कौन अच्छी तरह व ईमानदारी से निभा सकता है। उसका नाम सबके सामने रखें। समाज के प्रबुधजन इस पर गौर करेंगे। तथा सर्वसम्मति से उसका चयन करेंगे। गौरतलब है कि खलीफा के निधन के बाद व्यायामशाला में कुछ लोग अपना प्रभुत्व चाहते है। जिसकों लेकर व्यायामषाला में असमंजस का माहौल बन गया है। यहां यह भी बता दे कि यह व्यायामशाला आर्यसमाज की है जिसका नाम महर्षि दयानन्द व्यायामशाला रखा गया था। उस समय के नजफगढ़ आर्य समाज के प्रधान रघुनाथ सिंह ने इस प्लाॅट को खरीदकर आर्य समाज को दान दिया था। और खलीफा भगत स्वरूप ने यहां व्यायामशाला का संचालन आरंभ किया था। तब से लगातार वही इस का संचालन संभाल रहे थे। हालांकि उनके सहयोग के लिए व्यायामशाला में कोच व कर्मचारी भी मौजूद थें। वैसे तो समिति ने कुछ नाम सुझाये है जिनमें माना जा रहा है कि व्यायामशाला का प्रबंधन बलजीत डागर को सौंपा जा सकता है।
More Stories
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
जैसलमेर, कलकत्ता, जयपुर और नोएडा में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने लहराया परचम
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में बी आर जी ग्रुप ने कुल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीजः दूसरे टेस्ट में 180 रन पर सिमटी टीम इंडिया,