
मसूरी/देहरादून/अनीशा चौहान/- मसूरी के टिहरी बस स्टैंड के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक विशाल बांज का पेड़ अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पेड़ की चपेट में एक कार और एक स्कूटी आ गईं, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त इन वाहनों में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह का समय होने के कारण वहां से कई स्कूली बच्चे और राहगीर गुजर रहे थे। लेकिन पेड़ गिरने से ठीक पहले वे लोग आगे निकल चुके थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और इसे ईश्वर की कृपा बताया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और कुछ ही समय में सड़क को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया। वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि पेड़ काफी पुराना और भारी था। हाल की बारिश और तेज हवा के कारण इसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिससे वह गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि वन विभाग अब आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों की जांच कर रहा है ताकि समय रहते कमजोर और खतरनाक पेड़ों को हटाया जा सके।

स्थानीय निवासी दिगम्बर लाल ने बताया कि यदि यह पेड़ दो मिनट पहले गिरता, तो स्कूल जाते कई बच्चे इसकी चपेट में आ सकते थे। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे दुकानों की लाइन है और यदि पेड़ थोड़ा सा भी इधर गिरा, तो कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ जातीं। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि यह किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं कि किसी की जान नहीं गई।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में पुराने और बड़े पेड़ों के आसपास सतर्कता बरतें और किसी भी खतरे की आशंका पर तुरंत सूचना दें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान