
बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- मदर डे के उपलक्ष में हमारा परिवार और बहादुरगढ रनर ग्रुप ने मिलकर सेक्टर 9 बहादुरगढ में आज ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी झज्जर के साथ किया जिसमें मातृशक्ति और लोगों ने बड़ चढ कर भाग लिया आज बहादुरगढ सेक्टर 9 में सुबह 10 से 4 बजे तक लोगों ने रक्तदान किया। इस कैंप में 50 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया।



रक्तदान के लिए मिसेज इंडिया, फिट इंडिया अम्बेस्डर डा किरन छिल्लर ने नारी शक्ति को मोटिवेट किया। हमारा परिवार से सुनीता निर्मला, मनीषा, बबीता मौर्य, राजबाला, सुनीता, रितु, किरन, अरुणा, शेन्हा, जगदीश राठी, भृगु कुमार, बी आर जी के संचालक फिट इडिया अम्बेस्डर दीपक छिल्लर, सुनील, सुधीर, वीरेंद्र, राहुल, जयवीर, खिताब, श्रीलाल शास्त्री, आयुष, भारत, शिव कुमार, शिवेन्द्र सिंह, डॉ परम, सावन, संदीप ने ब्लड डोनेशन कर महादान का हिस्सा बने। समाज में लोगो से भी आगे बढ़कर नेक काम मे हिस्सा लेने का आह्वान किया।
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी