
बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- मदर डे के उपलक्ष में हमारा परिवार और बहादुरगढ रनर ग्रुप ने मिलकर सेक्टर 9 बहादुरगढ में आज ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी झज्जर के साथ किया जिसमें मातृशक्ति और लोगों ने बड़ चढ कर भाग लिया आज बहादुरगढ सेक्टर 9 में सुबह 10 से 4 बजे तक लोगों ने रक्तदान किया। इस कैंप में 50 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया।



रक्तदान के लिए मिसेज इंडिया, फिट इंडिया अम्बेस्डर डा किरन छिल्लर ने नारी शक्ति को मोटिवेट किया। हमारा परिवार से सुनीता निर्मला, मनीषा, बबीता मौर्य, राजबाला, सुनीता, रितु, किरन, अरुणा, शेन्हा, जगदीश राठी, भृगु कुमार, बी आर जी के संचालक फिट इडिया अम्बेस्डर दीपक छिल्लर, सुनील, सुधीर, वीरेंद्र, राहुल, जयवीर, खिताब, श्रीलाल शास्त्री, आयुष, भारत, शिव कुमार, शिवेन्द्र सिंह, डॉ परम, सावन, संदीप ने ब्लड डोनेशन कर महादान का हिस्सा बने। समाज में लोगो से भी आगे बढ़कर नेक काम मे हिस्सा लेने का आह्वान किया।
More Stories
शिमला बाईपास पर भीषण सड़क हादसा : बस-लोडर की टक्कर में दो की मौत, 14 घायल
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
विकास और सुरक्षा के संकल्प के साथ दिशा की बैठक
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रूपये बढ़ाया उत्पाद शुल्क -सरकार ने किया साफ- जनता पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
50 रूपये महंगी हुई रसोई गैस, 853 का मिलेगा सिलेंडर
रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों की दिखेगी ताकत, 25 हजार करोड़ की डिफेंस डील पक्की